हल्दी वाले दूध पीने के नुकसान (सौ.सोशल मीडिया)
Turmeric Milk: सर्दियों का मौसम चल रहा है इस मौसम में सेहत को बेहतर रखने के लिए हर कोई हल्दी वाले दूध का सेवन करते है। इस प्रकार के दूध का सेवन करने से सेहत को फायदा मिलता है तो वहीं पर इसमें समाए गुण आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम करती है। यहां पर स्वस्थ शरीर के लिए दूध का सेवन करना अच्छा होता है।
आपको बताते चलें कि, हल्दी और दूध दोनों ही गुणकारी होते है। इसमें हल्दी एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होता है तो वहीं पर इसे दूध के साथ मिलाकर पीते है तो शरीर को उसका दोगुना फायदा मिलता है। भले हल्दी वाला दूध गुणकारी होता है लेकिन यह कई बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए नुकसानदायक होता है।
चलिए हम आपको बताते हैं किन समस्यायों से पीड़ित लोगों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
1- गॉलब्लैडर और लीवर की समस्या
अगर आप शरीर में इस समस्या से जूझ रहे है तो हल्दी वाला दूध ना पीएं तो ही आपके लिए अच्छा है। यह गॉलब्लेडर की समस्या से गुजर रहे लोगों के लिए दिक्कत बढ़ाने का काम करता है। वहीं पर लीवर की समस्या से जूझ रहे लोगों को भी हल्दी वाला दूध अपनी डाइट से दूर कर देना चाहिए।क्योंकि इससे आपको लीवर से जुड़ी बीमारियां घेर सकती हैं।
2-पेट से जुड़ी समस्या
अगर आपको किसी तरह से पेट की समस्या है तो यहां पर हल्दी वाला दूध आप सेवन करने से बचें यह नुकसान पहुंचाने का काम करता है।ऐसे में बहुत ज्यादा हल्दी वाला दूध पीने पर पेट बिगड़ सकता है। हल्दी शरीर को गर्माहट देती है जिस वजह से पेट में ऐंठन और दर्द की संभावना बढ़ जाती है। हल्दी में मौजूद करक्यूमिन एक्टिव कंपाउंड की वजह से दस्त और जी मिचलाने की समस्या भी पैदा हो सकती है।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें –
3-रक्तस्राव विकार
यहां पर इस प्रकार की बीमारी से पीड़ित लोगों को हल्दी वाले दूध का सेवन नहीं करना चाहिए। इसका कारण यह है कि, हल्दी, रक्त के थक्के बनने की प्रक्रिया को धीमा कर देती है वहीं पर रक्तस्त्राव के रोगी हल्दी वाला दूध बिल्कुल ना पीएं। समस्या बढ़ सकती है।