सर्दियों में संतरा खाने के फ़ायदे
Health Benefits of Oranges: सर्दियों की शुरुआत होते ही यह मौसम अपने साथ कई पौष्टिक सीजनल फल एवं सब्जियां लेकर आता है। हम सभी विंटर सुपरफूड्स के लिए इस मौसम का बेसब्री से इंतजार करते हैं। आज हम बात करेंगे ऐसे ही एक खास विंटर सुपरफूड “संतरे” के बारे में। खट्टे-मीठे स्वाद वाला ये फल लोग कई तरह से खाना पसंद करते है।
हालांकि,कुछ लोग इसे खाना नपसंद करते है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये फल यानी संतरा खट्टे स्वाद का होता है और इस मौसम में अधिकतर लोग सर्दी-खासी एवं गले की खराश से परेशान रहते है। ऐसे में लोगों को लगता है कि इसे खाने से गले से जुड़ी समस्या और भी बढ़ सकती है। क्या आप भी ऐसा मानते हैं। तो, आइए जानते हैं इस फल के जबरदस्त फायदे –
सर्दियों में संतरा खाने के फायदे
बढती है एम्युनिटी
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, संतरा खाने से एम्युनिटी बढती है। इसलिए इसे खाने से आप संक्रामक बीमारियों से बचते हैं और सर्दी-जुकाम परेशान नहीं करती।
पाचन-तंत्र को बेहतर बनाए
संतरे में फाइबर होता है, जो पाचन तंत्र को हेल्दी रखने में मदद करता है और कब्ज की समस्या को दूर करता है।
यह भी पढ़ें-भिगोकर नहीं, मुनक्के को भूनकर काला नमक लगाकर खाएं, हेल्थ को क्या होगा लाभ, जानिए
त्वचा पर नहीं दिखता उम्र का असर
आपको बता दें, संतरा खाने से त्वचा पर नेचुरल ग्लो आता है। चेहरे पर उम्र का असर नहीं दिखता। झुर्रियां, छांही और फाइन लाइन्स नहीं दिखती हैं। रोजाना संतरे का जूस पीने से त्वचा में चमक आ जाती है, जो आपको किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट से नहीं मिल सकती।
हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद
संतरे में पोटेशियम और फाइबर होते हैं, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने और हार्ट डिजीज के खतरे को कम करने में सहायक होते हैं।
आंखों की रौशनी बढती है
हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते है कि, संतरा खाने से आपकी आंखों की सेहत भी अच्छी रहती हैं। अगर आपकी आंखों में शिकायत आ रही है तो रोजाना संतरा खाने या संतरे का जूस पीने की आदत डालें। आपको बहुत जल्द ही फर्क देखने को मिलेगा।
ब्रेन को मिलती है खुराक
आपको बता दें, संतरे को ब्रेन फूड या सुपरफूड भी कहा जाता है। इसे खाने से दिमाग की सेहत भी अच्छी होती है और मस्तिष्क से संबंधित समस्याएं होने की आशंका कम रहती है।
सर्दी में संतरा खाने का सही वक्त
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर आप संतरा खाना बेहद पसंद करते हैं तो इसे आप कभी भी खाली पेट या रात के वक्त न खाएं। आप कोशिश करें कि, जब भी आप संतरा या उसका जूस पिएं तो दोपहर के वक्त पिएं। खाली पेट संतरा खाने या जूस पीने से एसिड रिफ्लैक्स होने लगता है। यह फल इम्युनिटी बूस्ट तो करती ही है, लेकिन गलत वक्त पर खा लेंगे तो यह गैस की समस्या पैदा करेगी।