राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस 2024 (सौ.सोशल मीडिया)
National Cancer Awareness Day 2024: दुनियाभर की कई बड़ी गंभीर बीमारियों में से एक बीमारी कैंसर होती है। इस बीमारी ने हर जगह अपने पैर पसार लिए है तो इसके बारे में कम जानकारी होने से बीमारी गंभीर रूप ले लेती है। कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 7 नवंबर को कैंसर के प्रति जागरूकता दिवस मनाया जाता है यह भारत के ही कैंसर मामलों की स्थिति को देखते हुए मनाया जाता है। कैंसर की वजह से हर साल लाखों की संख्या में मौत हो जाती है इसमें महिलाओं में सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर प्रभावी हैं तो, पुरुषों में प्रॉस्टेट कैंसर सबसे अधिक फैलने वाले कैंसर में से एक हैं।
यहां पर कैंसर जागरूकता दिवस को लेकर बात करें तो, 2014 में स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय के मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने सितंबर में नेशनल कैंसर अवेयरनेस डे मनाने की शुरुआत की थी। इस दिन को मनाने की शुरुआत का कारण भारत में बढ़ते कैंसर के मामले से था। समय रहते इस घातक बीमारी को पकड़ने की जरूरत को समझते हुए इस दिन की शुरुआत की गई।
इस दिन की खासियत की बात करें तो, नोबेल प्राइज पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक मैडम क्यूरी के जन्मदिन के दिन मनाया जाता है, ताकि इनके कैंसर से लड़ने में दिए गए बड़े योगदान को याद किया जा सकें। भारत में इस खास दिन पर सरकारी अस्पतालों में और म्युनिसिपल क्लिनिक्स में लोगों को फ्री स्क्रीनिंग दी जाती है।
ये भी पढ़ें- पुरुष भी कर सकते हैं छठ व्रत, जानिए महाभारत काल में किस महारथी ने किया था व्रत
यहां पर कैंसर की बात की जाए तो, इस बीमारी को समय रहते अगर आप पहचान लेते हैं तो इलाज संभंव हो जाता है।व्यक्ति के शरीर में कैंसर कितना फैला है और किस स्टेज में है, इस बात पर इलाज निर्भर करता है।
-कीमोथेरेपी, हार्मोन थेरेपी, इम्यूनो थेरेपी, रेडिएशन थेरेपी आदि जैसे इलाज के विकल्प कैंसर के इलाज में किए जाते हैं।
-कैंसर इलाज का तरीका इस बात पर भी निर्भर करता है कि मरीज की सेहत कैसी है और उसकी फैमिली हिस्ट्री क्या है।
-अगर शुरुआत में ही कैंसर को पकड़ लिया जाता है तो काफी आसानी से इसे ठीक किया जा सकता है।