विश्व साइकिलिंग दिवस 2024 (सोशल मीडिया)
अच्छी सेहत के लिए एक्सरसाइज करना जरूरी होता है इसमें आज दुनियाभर में विश्व साइकिल दिवस 2024 मनाया जा रहा है जो दिन साइकिल प्रेमियों के लिए समर्पित दिन होता है। कहते है पुराने जमाने में एक दूरी से दूसरी दूरी तय करने का जरिया साइकिल ही था जिसमें ना कभी पेट्रोल लगता था और ना ही कोई ईधन पानी। साइकिल को अपनी सेहत का हिस्सा बनाना जरूरी होता है तो वहीं पर शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए यह फायदेमंद होता है। इसे लेकर डबल्यूएचओ भी इसे तंदरूस्ती के लिए अपनी लाइफ में शामिल करने का कह चुका है।
इसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO) ने बताया कि, अगर आप रोजाना केवल 30 मिनट साइकिल को अपनी रूटीन का हिस्सा बनाते है तो यह आपके लिए हर तरह से फायदेमंद होता है। यहं पर साइकिल चलाने से आपको वजन कम करने, कोलेस्ट्रॉल घटाने और पैरों को मजबूत बनाने में मदद मिलती है. इसके अलावा भी साइक्लिंग करने के कई फायदे हैं। इसे अपने रूटीन में साइकिल को दोबारा जोड़ लें।
यहां पर साइकिल चलाने के कई सारे फायदे है जिनके बारे में आज हम आपको बता रहे है जो इस प्रकार है..
1- आपके वजन को करता है मैंटेन
अगर आप मोटापे की समस्या से परेशान है तो आपको साइकिलिंग को अपने एक्सरसाइज रूटीन में शामिल करना चाहिए। इसे करने से आपका बॉडी फैट कम होता है तो वहीं पर यह वजन को धीरे-धीरे मैंटेन करने लगता है।
2-स्ट्रेस औऱ चिंता को करता है कम
यहां पर साइकिलिंग की बात करें तो, रोजाना रूटीन में शामिल करने से आपकी सारी चिंता और परेशानी धीरे-धीरे आसान होने लगती है। इसलिए अपने रूटीन में 30 मिनट साइकिलिंग को शामिल करें।
3- ब्लड सर्कुलेशन को बनाता है बेहतर
अगर आप साइकिलिंग को करते है तो यह आपके ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने का काम करता है। इसमें ऐसा होने पर बॉडी में ऑक्सीजन की कमी नहीं होती है।
4- कैंसर के खतरे को टालती है साइकिलिंग
यहां पर आप अपनी रोजाना डाइट में साइकिलिंग को शामिल करते है तो यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है। यह कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के खतरे को टालती है जो फायदेमंद साबित होती है।
5- मांसपेशियां बनाता है स्ट्रॉन्ग
आपको बताते चलें, नियमित साइकिल चलाने से आपकी कॉड्स, ग्लूट्स, हैमस्ट्रिंग और पिंडलियों में मजबूती ज्यादा होती है। इसके लिए आप रोजाना अगर साइकिल चलाते है तो यह आपके शरीर के निचले हिस्से के लिए सही होता है। इसके लिए अगर आप जोड़ों पर अधिक दबाव डाले बिना पैरों की मांसपेशियां मजबूत होती है।
यहां पर रोजाना सुबह या शाम में आप अपनी दिनचर्या में हर हफ़्ते कम से कम पांच घंटे या 300 मिनट साइकिल चलाते है तो यह बेहद फायदेमंद होता है। इसके लिए आप आसानी से एक घंटे प्रतिदिन, पांच दिन एक्सरसाइज करके हासिल कर सकते हैं। साइकिल को ज्यादा देर तक चलाते हुए आप वर्कआउट की तीव्रता बढ़ाकर कैलोरी बर्न बढ़ा सकते हैं।