सुबह मोबाइल देखने की आदत (सौ.सोशल मीडिया)
Sleeping Time Mobile: अच्छी नींद सेहत के लिए काफी जरूरी होती हैं अगर इसमें लगातार कमी हो जाए तो सेहत को नुकसान पहुंचता है, और हम कई बड़ी बीमारियों का शिकार हो जाते है। सुबह के समय की आदतें अक्सर हमारी अच्छी होनी हैं क्योकि यही हमारा पूरा दिन बना देती हैं। सोते समय मोबाइल चलाने की आदत हर किसी को होती है जहां पर मोबाइल को सिरहाने की आदत किसी ना हो ऐसा भी नहीं हो सकता है। सोशल मीडिया के दीवानों में यह आदत काफी नजर आती है।
इसके लिए जैसे मोबाइल पर किसी प्रकार का नोटिफिकेशन मिलता हैं तुरंत नींद से जागकर देखने लगते हैं भलें ही यह आपकी आदत है लेकिन सेहत के लिए खतरा साबित होती है। इस आदत के क्या नुकसान होते हैं चलिए जानते हैं इस लेख में।
यहां पर सुबह के समय पर अगर आप नींद खुलते ही मोबाइल देखने लगते हैं तो, आपको इसके नुकसान होने लगते है…
1- काम में आती है दिक्कत
अगर आप नींद खुलते ही मोबाइल देखते है तो आपका दिनभर का काम प्रभावित रह सकता है। इसका कारण यह हैं कि, सुबह के समय आपका दिमाग खाली होता हैं लेकिन सुबह मोबाइल देखने की आदत से एकसाथ अपने दिमाग में इतनी सारी खबरें या जानकारियां स्टोर करने लगते हैं कि दिन के समय काम करने में मुश्किल होने लगती है। इससे आपका दिमाग कम दौड़ता है।
2-गर्दन और पीठ में दर्द
अगर आप नींद खुलते ही मोबाइल देखते हैं तो, आपके शरीर पर इसका प्रभाव पड़ता है। यानि खासकर अगर आप सुबह उठकर बिना आंखें धोएं, बिना प्राकृतिक रोशनी लिए लंबे समय तक बिस्तर पर लेटकर फोन चलाते हैं।
ये भी पढ़ें- क्या नॉन सर्जिकल तरीके से भी आर्थराइटिस हो जाता हैं ठीक, जानिए क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट
3- नींद की कमी होती हैं
अगर आप नींद खुलते ही मोबाइल देखने की आदत रखते हैं तो जाहिर सी बात है कि, आपको नींद की कमी हो सकती है, जिससे आप दिनभर थकान और आलस्य महसूस कर सकते हैं।
4-आंखों में होती हैं परेशानी
अगर आप नींद में उठकर मोबाइल देखते हैं मोबाइल से निकलने वाली किरणें सबसे पहले आंखों पर पड़ती हैं जो नुकसान पहुंचाने का काम करती है। आपकी आंखों पर दबाव पड़ता है, इससे आंखों में दर्द और थकान हो जाती है।
सुबह के समय ही अगर आप मोबाइल देखते हैं तो इसके लिए आपको आदत बदलनी चाहिए। इसके लिए आप आप अपने दिन की शुरुआत व्यायाम, ध्यान लगाना, योग करना या फिर अखबार पढ़ने से भी कर सकते हैं। इससे आपकी सेहत पर खराब प्रभाव नहीं पड़ेगा।