नारियल पानी पीने के फायदे (सौ.सोशल मीडिया)
Coconut Water: देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। अप्रैल में ही मई जैसी गर्मी का एहसास हो रहा है। वही, इस मौसम में सेहत का खास ख्याल रखना भी बेहद जरूरी हाेता है, वहीं खानपान को लेकर भी विशेष सावधानी बरतनी होती है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स इस मौसम में पानी के अलावा नेचुरल हेल्दी ड्रिंक्स पीने की सलाह देते हैं। ताकि बॉडी को हाइड्रेट रखा जा सके। नारियल पानी भी इस मौसम में बेहद फायदेमंद होता है। ये नेचुरल इलैक्ट्रोलाइट होने की वजह से एनर्जी बूस्ट करने का काम करता है और बॉडी का पीएच बैलेंस बनाए रखने में भी मदद करता है। जो सेहत के लिए बड़ा फायदेमंद होता है। ऐसे में आज हम आपको गर्मियों में रोज नारियल पानी पीने के फायदे बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इसके फ़ायदे-
गर्मियों में रोज नारियल पानी पीने के फायदे :
हीट स्ट्रोक यानी लू से मिलेगी निजात
गर्मियों में रोजाना नारियल पानी पीने से लू यानी हीट स्ट्रोक नहीं लगती है। आपको बता दें कि, गर्मियों में रोजाना नारियल पानी पीने से इम्यूनिटी तो बूस्ट होती ही है, जिससे आप वायरल बीमारियों से बचे रहते है। ये बॉडी में इलैक्ट्रोलाइट और पानी का बैलेंस बनाए रखने का काम करता है, जिससे हीट स्ट्रोक यानी लू से बचाव होता है।
पोषक तत्वों से भरपूर
आपको बता दें, रोजाना नारियल पानी पीने से आपके शरीर को कई लाभ मिलते हैं। क्योंकि, यह उच्च पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। इसमें लो कार्ब्स, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस और पोटैशियम उच्च मात्रा में पाए जाते हैं। इससे शरीर को कई लाभ मिलते हैं। इससे इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और शरीर कई रोगों से लड़ पाता है। इसके अलावा आप अंदर से फिट और तरोताजा महसूस करते हैं।
ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर कंट्रोल
रोजाना सुबह नारियल पानी पीना डायबिटिक लोगों के लिए भी फायदा करता है। इससे ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है। वहीं, जिन लोगों को ब्लड प्रेशर बढ़ने की समस्या हो, उनके लिए भी नारियल पानी पीना फायदेमंद हो सकता है। हालांकि, जिनका ब्लड प्रेशर कम हो जाता है, उन्हें नारियल पानी पीने से बचना चाहिए।
किडनी को होता है फायदा
रोज सुबह नारियल पानी पीने से शरीर डिटॉक्स होता है, जिससे आपकी किडनी को भी फायदा होता है और लिवर भी हेल्दी रहता है।
वेट कंट्रोल में मिलती मदद
फिटनेस फ्रीक लोगों को अक्सर आपने नारियल पानी पीते देखा होगा। आपको बता दें, खाली पेट नारियल पानी पीने से मेटाबॉलिज्म भी बूस्ट होता है, जिससे वेट कम करने में मदद मिलती है।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
स्किन होगी नेचुरल चमकदार
रोजाना सुबह नारियल पानी पीने से त्वचा में नमी बनी रहती है और इसमें मौजूद विटामिन सी समेत कई न्यूट्रिशन कोलेजन बूस्ट करने का भी काम करते हैं। खाली पेट नारियल पानी पीने से बॉडी डिटॉक्स होती है। इस तरह से आपकी स्किन नेचुरल ग्लोइंग बनी रहती है और झुर्रियों, महीन रेखाओं, पिंपल्स से बचाव होता है।