मानसून में कॉन्टैक्ट लेंस का ऐसे रखें ख्याल (सौ.सोशल मीडिया)
शरीर के सबसे नाजुक अंगों में से एक आंखें है जिसका ख्याल रखना जरूरी होता है वहीं पर आंखों में किसी प्रकार का संक्रमण हो जाए तो नुकसान पहुंचता है। मानसून का सीजन शुरू हो गया है जिस मौसम में अक्सर बैक्टीरिया और वायरल इंफेक्शन का खतरा बढ़ने लगता है इसे आंखों में कंजक्टिवाइटिस या पिंकआई की समस्या हो जाती है। इससे बचने के लिए सावधानी बरतना तो जरूरी है लेकिन अगर आप बारिश के मौसम में कॉन्टैक्ट लैंस का इस्तेमाल करते हैं तो इस दौरान आपको कई बातों का ख्याल रखना चाहिए, चलिए बात करते हैं इस पर
अगर आप बारिश के मौसम में कॉन्टैक्ट लेंस पहनते हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि मानसून में हमारे हाथों से आंखों तक इंफेक्शन का खतरा फैलने लगता है। बारिश के मौसम में कंजक्टिवाइटिस या पिंकआई आम बात है। यह एक्यूट या क्रॉनिक दोनों ही रूपों में हो सकता है। जब आप कॉन्टैक्ट लेंस पहनते हैं तो आपको कंजक्टिवाइटिस होने का खतरा ज्यादा होता है।
वैसे तो सामान्य उपचार से यह समस्या सही हो जाती है लेकिन कई बार गंभीर मामलों में तुरंत उपचार की आवश्यकता होती है। इसके अलावा दूसरा बैक्टीरिया है स्यूडोमोनास एरुगिनोसा (Pseudomonas Aeruginosa)। यह कॉर्निया में तेजी से संक्रमण फैला सकता है। इससे आपकी आंखों की रोशनी भी जा सकती है।
आंखों को कॉन्टैक्ट लेंस के प्रयोग से होने वाले इंफेक्शन के लिए यह कारक जिम्मेदार होते है..
1- कॉन्टैक्ट लेंस पहनकर सो जाना
2-नहाते समय या स्विमिंग करते समय कॉन्टैक्ट लेंस पहने रहना
3- कॉन्टैक्ट लेंस पहने ही बारिश में भीगना
4- कॉन्टैक्स लेंस पहने ही आंखों को रब या टच करना।
यहां पर आप कॉन्टैक्स लेंस पहनने के दौरान कई खास बातों का ध्यान रखने हैं तो आंखों को कम नुकसान पहुंचता है जो इस प्रकार है..
1- आंखों पर हाथ लगाने से पहले संक्रमण से बचने के लिए हाथों को अच्छी तरह धो लें, नहीं तो आई इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।
2-आंखों के लिए गंदे पानी से बचने का प्रयास करें।
3- आंखों में इंफेक्शन बढ़ जाए तो, कोई एंटीबायोटिक दवा लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरुर कर लें।
4- बारिश के मौसम में कॉन्टैक्ट लेंस पहनने से बचें।
5- अच्छी तरह हाथ धोकर ही कॉन्टैक्ट लेंस पहनें।
6- कॉन्टैक्ट लेंस पहनने से आंखों में जलन या खुजली हो तो सावधानी से निकाल दें नहीं तो आंखों को नुकसान पड़ेगा।