
चीटियाें को घर से भगाने के घरेलू नुस्खे (सौ.सोशल मीडिया)
गर्मियों की शुरुआत होते ही जहां एक तरफ लू और बीमारियों का खतरा बढ़ता है, वहीं घरों में कीड़े-मकोड़ों का आना भी शुरू हो जाता है। खासकर चींटियां- लाल हों या काली, दीवारों की दरारों और फर्श की किनारियों से निकलकर रसोई और कपड़ों तक पहुंच जाती हैं।
ये न केवल खाने-पीने की चीजों को खराब करती हैं, बल्कि त्वचा पर काटकर जलन भी पैदा कर सकती हैं। अगर आप भी बार-बार आ रही इन चींटियों से परेशान हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ आसान घरेलू उपाय जो इनसे राहत दिलाने में बेहद कारगर हैं। आइए जानते हैं इन घरेलू उपाय के बारे में-
चीटियाें को घर से भगाने के लिए हींग का पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक गिलास गुनगुने पानी में आधा चम्मच हींग मिलाएं और स्प्रे बोतल से उसे चींटियों के अड्डों और रास्तों पर छिड़क दें। दिन में 1-2 बार यह उपाय दोहराएं जब तक वे पूरी तरह गायब न हो जाएं।
चीटियाें को घर से भगाने के लिए नींबू पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। नींबू की खुशबू और उसका खट्टापन चीटियों को बिल्कुल पसंद नहीं आता है। इसके लिए आप स्प्रे बोतल में पानी भर लें। उसमें नींबू का रस मिलाकर चीटियों के आने वाले रास्तों, कोनों और खिड़की-दरवाजों पर स्प्रे कर दें। ऐसा करने से आपको चीटियाें से राहत मिल सकती हैं।
चीटियाें को घर से भगाने के लिए दालचीनी और लौंग का प्रयोग कर सकती हैं। तेज गंध वाली चीजें जैसे दालचीनी और लौंग भी चींटियों को भगाने में मदद करती हैं। आप इनके टुकड़े या पाउडर उन जगहों पर रख सकते हैं, जहां से चींटियां आती हैं। यह न केवल चींटियों को दूर रखेगा बल्कि घर में सौम्य खुशबू भी फैलाएगा।
यह भी पढ़ें इन मरीजों को बेहिचक परहेज़ कर लेना चाहिए अंडा खाने से, वरना जान खतरे में ही मानिए
चीटियाें को घर से भगाने के लिए घर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। क्योंकि गीला और गंदा वातावरण चींटियों को आकर्षित करता है। इसलिए घर को रोज झाड़ू-पोंछा लगाकर साफ रखें, और खासतौर पर खाने की चीजों को अच्छी तरह ढककर ही रखें।
चीटियाें को घर से भगाने के लिए आप सिरका पानी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। सफेद सिरका एक प्राकृतिक कीट भगाने वाला उपाय है। बराबर मात्रा में सिरका और पानी मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें और इसे उन स्थानों पर स्प्रे करें जहां चींटियां दिखाई देती हैं। इससे उनकी फेरोमोन लाइन टूट जाती है और वे दोबारा उसी रास्ते पर नहीं लौटतीं।






