हर किसी के जीवन में माता-पिता का एक अलग ही स्थान होता है जिनके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है जहां मां, ममता की मूरत होती है वहीं पिता वह मजबूत स्तंभ जिसके सहारे हम ऊंचा उठते है जो हमें किसी भी डगर पर मजबूत बनाने का हौंसला रखते है। पिता के प्रति सम्मान दर्शाने के लिए Father's Day मनाया जाता है जो इस बार 16 जून को है। इस मौके पर आप भी अपने पिता को स्पेशल फील कराने के साथ कुछ देने की सोच रहे है तो आप इन तरह के सेहतमंद तोहफे दे सकते है।
हेल्थ इंश्योरेंस- अपने पिता को इस बार आप सेहत का ख्याल रखते हुए हेल्थ इंश्योरेंस का तोहफा दे सकते है। इसके अलावा वित्त की कभी कमी ना आए इसके लिए सामान्य बीमा का भी तोहफा दे सकते है। जो उनके साथ जीवनभर रहेगा।
फुल बॉडी चेकअप- बच्चे की सेहत का ख्याल जिस तरह से पिता को होता है वहीं पर बच्चे भी पिता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें इसके लिए समय-समय पर फुल बॉडी चेकअप कराते रहे जो अच्छा होगा आपके लिए।
हेल्थ रिलेटेड इक्विपमेंट्स : इस फादर्स के सेहत से जुड़े तोहफों में आप हेल्थ से जुड़े इक्विपमेंट्स बीपी मशीन, डायबिटीज चेक मशीन, ऑक्सीमीटर, हार्ट रेट और पल्स मीटर खरीद सकते है।
फिटनेस ट्रैकर या स्मार्टवॉच: इस फादर्स डे के मौके पर आप अपने पापा को गिफ्ट के तौर पर एक अच्छा सा फिटनेस ट्रैकर या फिर स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं, जो उनकी हर एक्टिविटी पर नजर रखेगी.
स्पोर्ट्स वियर : इस फादर्स डे के मौके पर आप अपने हेल्थ के लिए सजग पापा को स्पोर्टस वियर गिफ्ट कर सकते है। इसमें आप ट्रैक सूट, स्पोर्ट टी-शर्ट या शॉट्स गिफ्ट कर सकते हैं, ताकि वह खुद को फिट रखने के लिए मोटिवेट हो।
स्पोर्ट्स शूज : अगर आपके पापा हेल्थ का ध्यान रखते है और मॉर्निंग वॉक पर जाते है तो आप इन्हें एक अच्छे से शूज में इन्वेस्ट करके उन्हें स्पोर्ट्स शूज गिफ्ट कर सकते हैं।