
शिवलिंग पर चढ़ाए हुए बेलपत्र खाने के लाभ (सौ.सोशल मीडिया)
Mahashivratri 2025: शिव और शक्ति के मिलन का प्रतीक महाशिवरात्रि का महापर्व आज पूरे देशभर में मनाया जा रहा है। यह पावन पर्व हर साल फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए शिवभक्त शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते हैं।
कहा जाता है कि शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से देवाधिदेव महादेव शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। आपने देखा होगा कि शिव भक्त शिवलिंग पर चढ़ाए हुए बेलपत्र खाते भी हैं। ऐसा कहा जाता है कि इससे कई बीमारियां दूर होती है। आयुर्वेद में भी बेल का महत्व होता है। ऐसे में आज आइए जानते हैं। शिवलिंग पर चढ़ाए हुए बेलपत्र खाने से क्या क्या लाभ हो सकता है।
शिवलिंग पर चढ़ाए हुए बेलपत्र खाने के लाभ
महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाया जाता है। कुछ श्रद्धालु शिवलिंग पर चढ़ाए गए बेलपत्र को खाते हैं, क्योंकि माना जाता है कि इससे अनेक रोग दूर होते हैं।
इम्यूनिटी मजबूत
आपको बता दें, शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाए हुए बेलपत्र खाने से इम्यूनिटी मजबूत होती है। हेल्दी रहने के लिए शरीर की इम्यूनिटी का मजबूत होना बहुत जरूरी है। अगर, आप बार-बार बीमार पड़ते रहते हैं, तो आपको रोजाना सुबह खाली पेट बेलपत्र का सेवन जरूर करना चाहिए।
कब्ज की समस्या से राहत
शिवलिंग पर चढ़ाए हुए बेलपत्र खाने से इम्यूनिटी मजबूत होने के साथ-साथ कब्ज की समस्या से राहत दिलाने से भी मदद करती है। ऐसे में अगर आप कब्ज की समस्या से परेशान है तो रोजाना सुबह खाली पेट बेलपत्र का सेवन जरूर करना चाहिए।
बालों की ग्रोथ बेहतर
बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए भी शिवलिंग पर चढ़ाए हुए बेलपत्र बड़ा फायदेमंद होता है। इसके लिए बेल के पत्तों का पाउडर नारियल तेल में मिलाकर लगाने से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। इस तेल से सिर की मालिश करने पर बालों को जरूरी न्यूट्रिशन मिलता है और उनका ग्रोथ तेजी से होता है।
स्किन के लिए फायदेमंद
आपको बता दें, बेल के फल के गूदे का उपयोग फेस पैक के रूप में किया जाता है। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन को कम करने में सहायक होते है। इसके इस्तेमाल से फोड़े-फुंसी और जलन जैसी समस्याओं से राहत मिलती है।
बीमारी से मुक्ति के लिए उपाय
महाशिवरात्रि के दिन तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें पीला चंदन मिलाएं और 108 बेलपत्र डालें। इसके बाद, एक-एक बेलपत्र शिवलिंग पर अर्पित करते हुए मन ही मन “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से रोग और बीमारियों से मुक्ति मिलती है और शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
संतान सुख के लिए उपाय
महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर अपनी उम्र के बराबर संख्या में बेलपत्र लें और इसके साथ कच्चा दूध भी रखें। हर बेलपत्र को दूध में डुबोकर शिवलिंग पर अर्पित करें और इस दौरान ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें। एक बात ध्यान रखें कि बेलपत्र का चिकना भाग शिवलिंग की ओर होना चाहिए। मान्यता है कि इस विधि से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और संतानसुख का आशीर्वाद मिलता है।






