लौंग का पानी पीने के फ़ायदे
Clove Water In Winter: खराब लाइफस्टाइल और बदलते मौसम का सबसे ज्यादा असर सेहत पर पड़ता है। आजकल जब हल्की सर्दी का मौसम आ चुका है। ज्यादातर लोग सर्दी, जुकाम और गले की समस्याओं से परेशान हैं। ऐसे में सेहतमंद रहने के लिए आपको दवाओं के साथ कुछ घरेलू उपाय भी अपनाने चाहिए। आयुर्वेदिक चिकित्सा हमारे शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाती है। ऐसी कई चीजें हैं जिन्हें डाइट में शामिल कर आप इम्यूनिटी को मजबूत बना सकते हैं। ऐसी ही असरदार चीज है लौंग।
भारतीय घरों में मसालों में इस्तेमाल होने वाली लौंग का पानी पीने से इम्यूनिटी मजबूत होती है और सर्दी,खासी जुकाम जैसी कई सीजनल बीमारियां भी इससे दूर रहती है। आइए जानिए लौंग का पानी पीने के फायदे।
इसे भी पढ़ें: जानिए क्यों दौड़ते समय बढ़ जाती है हार्ट रेट, अपनी उम्र में 220 घटा दें क्या होगा
जानिए क्या है लौंग का पानी पीने के फायदे-
पाचन में सुधार
आयुर्वेदिक चिकित्सा के अनुसार, जो लोग सुबह खाली पेट लौंग का पानी पीते हैं उनका पाचन तंत्र मजबूत बनता है। इस पानी से पेट की बीमारी जैसे गैस, एसिडिटी, ब्लोटिंग और अपच दूर होती है। पाचन प्रक्रिया में सुधार आता है। लौंग का पानी पीने से शरीर में एंजाइम बढ़ते हैं जिससे खाना पचाने में आसानी होती है।
सर्दी-खांसी में सुधार
लौंग में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो सर्दी, खांसी और गले में खराश जैसी समस्याओं को दूर करने में मददगार है। आपका इसका सेवन चाय या पानी के रूप में कर सकते हैं।
इम्यूनिटी मजबूत होता है
एक्सपर्ट्स के अनुसार, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में लौंग का पानी असरदार साबित होता है। इससे इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। खासतौर से बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम और खांसी कफ जैसी समस्याओं में राहत मिलती है। लौंग में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं जो किसी भी इंफेक्शन से बचाने में मदद करते हैं। इससे मौसमी बीमारियों दूर रहती है।
स्किन के लिए फायदेमंद
लौंग का पानी स्किन की समस्याओं, जैसे मुंहासे को कम करने में मदद कर सकता है। इसके एंटीसेप्टिक गुण स्किन को क्लीन करने में भी मददगार हैं।
प्यास और जलन कम करता है
अगर आपको बार-बार प्यास लगती है और पेट में जलन की शिकायत होती है तो आप लौंग का पानी पी सकते हैं। भले ही लौंग तासीर में गर्म होती है लेकिन लौंग का पानी ठंडक देने वाला हो जाता है। इससे प्यास कम लगती है और पेट में होने वाली जलन भी दूर होती है। लौंग का पानी पीने से शरीर हाइड्रेड रहता है।
इसे भी पढ़ें: हज़ारों साल पहले जब पांडवों ने की थी छठ पूजा, जानिए क्या मिला परिणाम दूसरी कथा भी जानें