दूर्वा घास के जबरदस्त हेल्थ बेनिफिट्स (सौ.सोशल मीडिया)
Health Benefits Of Doob Ghas: भगवान गणेश को प्रिय दूर्वा घास का सिर्फ धार्मिक महत्व ही नहीं है। बल्कि आयुर्वेद में इसे एक जड़ी-बूटी के रूप में जाना जाता है। आपको बता दें कि दूर्वा घास को गुणों की खान माना जाता है। दूर्वा घास में कई ऐसे तत्व पाए जाते है जो सेहत के लिए बड़ा फायदेमंद होता है। आयुर्वेद के मुताबिक, सुबह-सुबह दूर्वा घास पर चलने से सेहत से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो सकती है।
अगर आप सुबह समय नहीं निकाल सकते तो आप शाम के समय भी नंगे पैर इस घास पर चल सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको दूर्वा घास के कुछ जबरदस्त हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए बिना देर किए जानते है दूर्वा घास के कुछ जबरदस्त हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में।
दूर्वा घास के जबरदस्त हेल्थ बेनिफिट्स
हाई बीपी को करता है कंट्रोल
बता दें कि यदि आपका अक्सर ब्लड प्रेशर हाई रहता है, तो दूर्वा घास पर चलना आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है। इसके साथ ही यदि आपको माइग्रेन की भी समस्या है, तो इससे भी छुटकारा पाने के लिए आपको हर रोज दूर्वा घास पर चलना चाहिए। इसके अलावा, इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने, आपकी गट हेल्थ को सुधारकर पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में दूर्वा घास पर चलना कारगर साबित होता है।
हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा होता कम
दरअसल, हर रोज दूर्वा घास पर नंगे पैर चलने से दिल से जुड़ी गंभीर और जानलेवा बीमारियों के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इसके अलावा दूर्वा घास का रस पीने से एनीमिया की समस्या को ठीक किया जा सकता है। ऐसे में दूर्वा घास को आपकी सेहत के लिए वरदान कहना गलत नहीं होगा।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
मेंटल हेल्थ के लिए भी बड़ा फायदेमंद
यदि आप छोटी-छोटी बातों पर बहुत ज्यादा स्ट्रेस लेते हैं, तो आपको हर रोज नियमित रूप से दूर्वा घास पर नंगे पैर चलना चाहिए। ऐसा करने से महज कुछ ही हफ्तों के अंदर आपकी मेंटल हेल्थ पर पॉजिटिव असर पड़ने लगेगा। इसके अलावा, दूर्वा घास पर चलने से आप अपनी आंखों की रोशनी को भी काफी हद तक सुधार सकते हैं।