पाकिस्तान से लौटने के बाद यूट्यूबर ज्योति ने खरीदी थी स्कूटी
हिसार: भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की चर्चा काफी तेज हो गई है। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में ज्योति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। ज्योति मल्होत्रा को लेकर अब एक नया अपडेट भी सामने आया है कि पाकिस्तान से लौटने के बाद उसने एक एक्टिवा गाड़ी भी खरीदी थी। पुलिस से पूछताछ के बाद ये खुलासा हुआ है।
ज्योति मल्होत्रा ओडिशा की यूट्यूबर है जिसे पाकिस्तान के लिए जासूसी करने और कुछ दस्तावेज को भी पाक युवक को शेयर करने के आरोप लगे हैं। मामला प्रकाश में आने के बाद से ज्योति पर पुलिस की ओर से लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। अब ज्योति की पाकिस्तान से लौटने के बाद स्कूटी खरीदने की बात सामने आने के बाद उसकी गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है।
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद से उसकी स्कूटी को पुलिस ने जब्त कर फिलहाल थाने में खड़ी कर दिया है। ज्योति के पिता ने बताया कि पुलिस ने ज्योति को पूछताछ के लिए बुलाया था। ज्योति एक्टिवा से थाने गई थी, लेकिन उसे लौटने ही नहीं दिया और गिरफ्तार कर लिया। जब ज्योति की स्कूटी की चाबी देने को कहा तो वह भी नहीं दी गई। सोमवार को ज्योति की पेशी के दौरान कोर्ट में उससे मिलने जाऊंगा। ज्योति की स्कूटी पर टेंपरेरी नंबर लिखा है।
पाकिस्तान से लौटने के बाद ज्योति ने एक्टिवा गाड़ी खरीदी थी। ऐसे में पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है कि स्कूटी खरीदने का पैसा कहां से आया था। क्या पाक की जासूसी के बदले मिली राशि से तो ज्योति ने गाड़ी नहीं खरीदी थी। इस एंगल पर भी पुलिस ज्योति से पूछताछ कर रही है।
पाकिस्तान में जाकर ये काम कर चुकी हैं ज्योति मल्होत्रा, यूट्यूबर पर भारत की जासूसी का आरोप
ज्योति के पिता ने बताया कि 15 मई को पुलिस ज्योति को पूछताछ के लिए थाने लेकर गई थी। वहां काफी देर तक उससे पाक जाने का कारण और अन्य चीजों को लेकर पूछताछ की गई। इसके बाद उसे घर छोड़ गए। अगले दिन 16 मई को फिर थाने बुलाया था तो ज्योति एक्टिवा गाड़ी से ही थाने गई लेकिन पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।