थाने में बोरा लिए खड़ा था युवक, सच्चाई जान दंग रह गए पुलिस वाले
नूंह: हरियाणा के नूंह में बेहद दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां पूरे शहर की सुरक्षा करने, चोरी-डकैती सहित अन्य अपराध से लोगों को बचाने वाली पुलिस ही चोरों का शिकार हो गई। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में वारदात से पुलिस की नाक में दम करने के बाद चोरों ने अब थाने में ही सेंध लगा दी।
चोरों ने सदर थाने में घुसकर पुलिस की ओर से जब्त किए गए वाहनों के पार्ट चोरी कर लिए। हालांकि, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पहचान खेड़ला निवासी इरफान तथा तरखान के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस अफसर ने बताया कि जब वह पानी पीने के लिए थाना परिसर में गए तो देखा कि दो युवक जब्त किए गए वाहनों के पास सफेद बोरा लेकर खड़े थे। उन्होंने भागकर एक को पकड़ लिया जबकि दूसरा भागने लगा। कुछ दूरी पर खड़े होमगार्ड ने भागते हुए युवक को भी काबू कर लिया।
देश से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के हाथ से बोरा लेकर तलाशी की गई तो उनमें से छोटी गाड़ियों की दो बैटरी, लोहे का सामान, बाइकों के पुर्जे सहित अन्य सामान बरामद हुआ। शहर थाना प्रभारी सतपाल ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से सामान बरामद कर रविवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।