हत्या के बाद मौके पर इकट्ठा हुई भीड़, फोटो: सोशल मीडिया
Nuh Murder: हरियाणा के नूंह जिले के जयसिंहपुर गांव में नशेड़ी बेटे ने मात्र 20 रुपए न देने पर अपनी मां की कुल्हाड़ी और ईंट से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नूंह भेज दिया। घटना शनिवार की देर रात करीब 1 बजे के बाद की बताई जा रही है। ग्रामीणों के मुताबिक, पुलिस ने वारदात में प्रयोग होने वाली कुल्हाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, ये घटना देर रात गांव जयसिंहपुर से ढेंकली के रास्ते पर तालाब के पास हुई। आरोपी जमशेद ने बुजुर्ग मां रजिया की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उन्होंने उसे 20 रुपए देने से मना कर दिया था। रजिया को पता था कि जमशेद नशे का आदी है, इसलिए उन्होंने उसे टालने के लिए सुबह रुपए देने की बात कहकर सोने चली गई।
पैसे देने के लिए मना करने के बाद जमशेद ने रात के करीब बारह बजे रुपए चुराने की कोशिश की। रजिया ने जागने पर इसका विरोध किया। इसके बाद गुस्साए जमशेद ने उन पर ईंट से हमला किया और फिर कुल्हाड़ी से मां के सिर पर वार कर दिया जिससे वह खून से लथपथ हो गईं और मौके पर ही मौत हो गई।
मां की हत्या के बाद भी नशेड़ी बेटा चादर ओढ़कर सो गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जयसिंहपुर पुलिस चौकी और नूंह सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी जमशेद को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी हालांकि अभी तक पुलिस का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: जस्टिस वर्मा के खिलाफ चलेगा महाभियोग! 100 से ज्यादा सांसदों ने किए हस्ताक्षर
आस-पास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, जमशेद अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा है और अविवाहित है, जबकि उसके दो भाई विवाहित हैं। मूल रूप से असम का रहने वाला यह परिवार कई सालों से जयसिंहपुर में रह रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जमशेद लंबे समय से नशे की लत में डूबा हुआ था।
आईएएनएस इनपुट के साथ