अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों से बात करे सरकार, हुड्डा ने बीजेपी पर बोला हमला
चंडीगढ़: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को अपना “अड़ियल रवैया” छोड़कर प्रदर्शनकारी किसानों से बात करनी चाहिए, क्योंकि आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है।
डल्लेवाल 26 नवंबर से पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर अनशन पर बैठे हैं, ताकि केंद्र पर फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी समेत किसानों की मांगों को स्वीकार करने का दबाव बनाया जा सके। एक किसान नेता के अनुसार डल्लेवाल का वजन 11 किलोग्राम कम हो गया है, जबकि उनके ब्लड शुगर के स्तर में भी उतार-चढ़ाव हो रहा है।
हुड्डा ने कहा, “किसान कोई नयी मांग नहीं कर रहे। वे केवल सरकार को उसके वादों की याद दिला रहे हैं। वे अपनी फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी चाहते हैं, जो पूरी तरह से जायज है। किसानों ने इसी शर्त पर 2021 में आंदोलन वापस लिया था।” हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार को अपना अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों से बात करनी चाहिए।”
एमएसपी की गारंटी कानून समेत कई अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत किसान शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए कूच करने की तैयारी में हैं। किसान नेता सरवन पंढेर ने बताया कि आज हमारे विरोध प्रदर्शन के 299 दिन हो गए हैं, और कल 300 दिन पूरे हो जाएंगे। किसान नेता ने बताया कि आज उन्होंने घायल किसानों से मुलाकात किए। घायलों में से एक की सुनने की शक्ती चली गई है। उन्होंने कहा कि शंभू बॉर्डर पर पिछले दिन यानी की शुक्रवार को हरियाणा पुलिस से हुई झड़प के दौरान 16 किसान गंभीर रूप घायल हो गए थे। वहीं कुछ किसान मामूली रूप से भी घायल हुए थे जिनकी संख्या करीब 9 है।