कॉन्सेप्ट फोटो
बोटाद : गुजरात के बोटाद जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी कर्मचारी को सोशल मीडिया पर भारत की सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने ऐसी पोस्ट की थी जो न केवल राष्ट्रीय एकता के लिए हानिकारक पाई गई, बल्कि नागरिकों के बीच भय और भ्रम भी फैला रही थी।
बता दें, गिरफ्तार आरोपी की पहचान कृपाल पटेल (27 वर्ष) के रूप में हुई है, जो गुजरात पंचायत विभाग में तृतीय श्रेणी के कर्मचारी के रूप में कार्यरत है। वह बोटाद जिले के ध्रुफनिया गांव में तलाटी-सह-मंत्री के पद पर तैनात था। मामला तब सामने आया जब जिला साइबर टीम ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स की नियमित निगरानी के दौरान पटेल की एक पोस्ट को आपत्तिजनक पाया।
पुलिस उपाधीक्षक महर्षि रावल ने जानकारी दी कि कृपाल पटेल द्वारा किया गया पोस्ट ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ झूठी और भ्रामक जानकारी फैला रहा था, जिससे भारत की सैन्य छवि को नुकसान पहुंच सकता था। उन्होंने कहा,”इस पोस्ट को भारतीय सेना की आतंकवाद विरोधी कार्रवाई के खिलाफ दुष्प्रचार माना गया, जो न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा को चुनौती दे रहा था, बल्कि इससे आम जनता के बीच डर का माहौल भी बन सकता था।”
ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर को लेकर सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा, जानिए क्या है देश का मूड?
भारत की खरी-खरी, पहले PoK खाली करे पाकिस्तान, तभी होगी द्विपक्षीय बात
बोटाद साइबर क्राइम पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353 (2) और 197 (1)(D) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार, कृपाल पटेल मूल रूप से अहमदाबाद का निवासी है, लेकिन वर्तमान में गढ़डा क्षेत्र में रह रहा था।