अहमदाबाद में एटीएस और डीआरआई की रेड में मिले सोने के बिस्किट, करोड़ों की घड़ियां और कैश।
अहमदाबाद : अहमदाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक किराए के मकान में ‘कुबेर का खजाना’ बरामद हुआ है। जी हां, गुजरात एटीएस और डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस यानी डीआरआई की ओर से एक किराये के मकान में छापेमारी की गई। फ्लैट से मिली धन-संपत्ति को देख टीम भी हैरान हो गई। मौके से बड़ी मात्रा में सोना और करोड़ों की घड़ियां मिली हैं। इसके साथ कैश भी बरामद किया गया है। खास बात ये है कि कैश इतना था कि उसे गिनने के लिए टीम को मशीन मंगवानी पड़ी।
टीम की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मकान को एक पिता-पुत्र ने किराये पर ले रखा था जो कि कई दिनों से बंद ही पड़ा था। एटीएस को सूचना मिली थी विदेशों से सामग्री को स्मगल कर अहमदाबाद लाने का ‘खेल’ तेजी से चल रहा है। काफी दिनों से टीम रेड मकान पर नजर बनाए रखी थी और कार्रवाई करने की तैयारी में थी। फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
गुजरात की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
एटीएस और डीआरआई की टीम ने जब बंद पड़े मकान में रेड डाली तो वहां से बरामद संपत्ति देख वह भी दंग रह गई। मकान से करीब 3 करोड़ रुपयों की तो सिर्फ विदेशी घड़ियां मिली हैं। इसके अलावा एक करोड़ से अधिक के सोने के बिस्किट है। जबकि करीब 65 लाख रुपये तक कैश भी बरामद किया गया है। हाल ये रहा कि इस काले धन को गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी तब जाकर कुल धनराशि की गणना हो सकी।
एटीएस और डीआरआई की टीम ने महेंद्र शाह और मेघ शाह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीम को आशंका है कि किसी बड़ी डील के तहत ये स्मगल की गई चीजें और ब्लैक मनी को यहां छिपाया गया था।