प्रतिकात्मक तस्वीर (सौजन्य सोशल मीडिया)
गुवाहाटी : असम के धुबरी जिले में शुक्रवार यानी 11 अक्टूर को एक तेज रफ्तार स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल यानी SUV की चपेट में आ जाने से चार बच्चों की मौत हो गई है। इस मौत की जानकारी के बारे में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने खुलासा किया है।
धुबरी जिले के पुलिस अधीक्षक नवीन सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जब बच्चे सुबह-सुबह गोलकगंज में राष्ट्रीय राजमार्ग 17 से सटे अपने घर के पास टहल रहे थे, उस दौरान तेज रफ्तार से गुजर रही एसयूवी ने उन्हें टक्कर मार दी।
ये भी पढ़ें – तमिलनाडु : थूथुकुडी रेलवे एक्सटेंशन कार्य स्थल पर लगी आग, इलाके में मचा हड़कंप
पुलिस अधीक्षक नवीन सिंह इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमने तेज गति से एसयूवी चला रहे चालक को गिरफ्तार कर लिया है। गाड़ी की सिपीड इतनी तेज थी कि ऑनस्पॉट तीन बच्चों की मौत हो गई। वहीं बचे एक बच्चे को नजदीकी अस्पताल ले जाते समय ही दम तोड़ दिया।
आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि पीड़ितों की पहचान मरियम खातून, जौई रहमान, अबू रैहान और मेहेदी हुसैन के रूप में की गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। इस बारे में अभी ये खुलासा नहीं हो पाई है कि एसयूवी का ट्राइवर ड्रंक किया था या नहीं।
ये भी पढ़ें – Kerala: कोझिकोड में भीषण बस हादसा, दीवार से टकराकर नदी में गिरी बस, दो की मौत, कई घायल