गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा
पणजी: उत्तरी गोवा में ‘पैराग्लाइडिंग’ के वक्त खड्ड में गिरने से एक महिला पर्यटक और प्रशिक्षक की मौत हो गई। मामले पर पुलिस ने आज यानी रविवार को बताया कि दुर्घटना शनिवार शाम करीब पांच बजे केरी गांव में हुई। पुणे निवासी शिवानी डाबले और उनके प्रशिक्षक सुमल नेपाली की केरी पठार में दुर्घटना में मौत हो गई। प्रशिक्षक नेपाली नागरिक था।
पुलिस ने बताया कि, दाबले ने ‘पैराग्लाइडिंग’ के लिए जिस ‘एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनी’ से बुकिंग कराई थी वह अवैध रूप से संचालित की जा रही थी। वहीं शिकायत के अनुसार उड़ान भरने के तुरंत बाद ‘पैराग्लाइडर’ खड्ड में गिर गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में कंपनी के मालिक शेखर रायजादा के खिलाफ मंद्रेम पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि, ‘हाइक ‘एन’ फ्लाई कंपनी के मालिक शेखर रायजादा के खिलाफ मांड्रेम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया जा चुका है। आरोप है कि उन्होंने उचित प्राधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बिना जानबूझकर अपने पैराग्लाइडर पायलट को पर्यटकों के साथ पैराग्लाइडिंग गतिविधियों का संचालन करने की अनुमति दी।
मामले पर पुलिस ने बताया कि, पैराग्लाइडर ने पर्यटक के साथ केरी पठार से उड़ान भरी थी और वह कम ऊंचाई पर ही उड़ रहा था। लेकिन अचानक पैराग्लाइडर की एक रस्सी टूट गई और वे अलग-अलग चट्टानों से टकरा गए। मृतक के हाथ-पैर टूट गए और बाद में उसकी मौत भी हो गई।
महाराष्ट्र की ख़बरों यहां क्लिक करें
वहीं तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई और दोनों को गोवा मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल इन शवों को मुर्दाघर में सुरक्षित रखा गया है और रविवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
इधर मामले की संगीनता को देखते हुए मांड्रेम विधायक जीत अरोलकर ने कहा कि, उन्होंने पर्यटन विभाग को केरी पठार पर पैराग्लाइडिंग गतिविधियों को रोकने के लिए लिखा है, क्योंकि यह एक खतरनाक घटना क्षेत्र है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)