जयपुर में बीएलओ की बातचीत का वीडियो वायरल।
Jaipur BLO News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया बड़े विवाद में तब्दील हो गई है। जयपुर के हवा महल विधानसभा क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक बीएलओ (BLO) और एक अन्य व्यक्ति के बीच फोन पर तीखी बहस हो रही है। इस वीडियो ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और कटवाने की प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
वायरल वीडियो में बीएलओ (BLO) कॉल पर किसी व्यक्ति से बेहद नाराज नजर आ रहे हैं। बहस के दौरान बीएलओ को यह कहते सुना जा सकता हैं कि पूरी बस्ती को ही हटा दूं क्या? बस 50 नाम रख लेता हूं। फिर तो आप चुनाव जीत जाएंगे न? महाराज (विधायक बालमुकुंद आचार्य) भी चुनाव जीत जाएंगे। इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि परेशान बीएलओ ने अंत में कहा कि मैं कलेक्टर साहब के पास जा रहा हूं और वहीं आत्महत्या करूंगा।
कॉल पर मौजूद व्यक्ति ने जब कुछ मतदाताओं को फर्जी बताकर नाम हटाने का दबाव बनाया तो बीएलओ ने कड़ा ऐतराज जताया। बीएलओ ने कहा कि ये लोग यहीं बैठे हैं। कहीं पाकिस्तान या चाइना नहीं चले गए। इनके पास मकान के पट्टे, वोटर आईडी और आधार कार्ड जैसे सभी वैध दस्तावेज हैं। मैं गलत नाम जोड़ रहा हूं तो मुझे सस्पेंड कर दो या 20 लोगों की नई टीम लगाकर जांच करा लो।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी जी की बात पर मुहर लगाता जयपुर का यह वीडियो जिसमे SC/ST व मुस्लिमों के वोट (वोटर लिस्ट) से काटने का BLO पर दबाव बनाया जा रहा है । SIR में टारगेट कर लोगों के नाम काटे जा रहे हैं,कारण पूछने पर झूठ बोला जा रहा है। वोट का अधिकार छीनना संविधान पर हमला है-… pic.twitter.com/3gXYpHEjuv — Pratap Khachariyawas (@PSKhachariyawas) January 15, 2026
फिलहाल मतदाता सूची से नाम कटवाने के लिए फॉर्म-7 के माध्यम से आपत्तियां मांगी जा रही हैं। इसकी आज अंतिम तिथि है। इस प्रक्रिया के बीच राजनीतिक द्वेष और विशेष विचारधारा के समर्थकों के नाम कटवाने के आरोप लग रहे हैं।
आज का दिन राजस्थान में लोकतंत्र के लिए एक काले अध्याय जैसा है जिसने भाजपा को बेनकाब कर दिया है। सत्ता के मद में चूर भाजपा सरकार ने प्रशासन का दुरुपयोग कर मतदाता सूचियों में हेराफेरी का जो षड्यंत्र रचा है, वह शर्मनाक है। SIR प्रक्रिया के अंतिम दिन, एक सुनियोजित साजिश के तहत EROs… — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 15, 2026
यह भी पढ़ें: SIR को लेकर चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, पश्चिम बंगाल-राजस्थान समेत 5 राज्यों के लिए आया नया अपडेट
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि अनजान व्यक्तियों द्वारा SIR के माध्यम से कांग्रेसी वोटरों के नाम कटवाने के लिए आपत्तियां दी जा रही हैं। कार्यकर्ताओं को सचेत रहना चाहिए और किसी वैध मत को कटने नहीं देना है। हवा महल जैसे संवेदनशील इलाके का वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे। कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा कि SIR खत्म होने के आखिरी पड़ाव पर बड़ी प्लानिंग के तहत वोट काटे जा रहे हैं। अमित शाह और बीएल संतोष के दौरे के बाद एक पेनड्राइव में विधानसभावार डेटा दिया गया, जहां फर्जी फॉर्म भरवाकर और डेटा माइनिंग के माध्यम से धांधली की जा रही है।