जिद्दी इश्क की टीजर आउट (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Aaditi Pohankar Web Series Ziddi Ishq Teaser Out: कहते हैं जब प्यार हद से गुजर जाए तो वो इश्क नहीं, जुनून बन जाता है। कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा अदिति पोहनकर की नई वेब सीरीज ‘जिद्दी इश्क’ में। हाल ही में इस रोमांटिक-थ्रिलर ड्रामा का टीजर रिलीज हुआ है, जिसने सोशल मीडिया पर दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा दी है।
दरअसल, ‘आश्रम’ फेम अदिति पोहनकर इस बार एक नई और तीव्र इमोशन्स से भरी कहानी लेकर आ रही हैं। यह सीरीज़ एक ऐसी टीनेज लड़की की कहानी है जो अपने टीचर से एकतरफा प्यार कर बैठती है। लेकिन जब उसका यह प्यार दीवानगी में बदलता है, तो कहानी खतरनाक मोड़ ले लेती है।
टीजर की शुरुआत होती है एक मासूम, शर्मीली बंगाली लड़की मेहुल (अदिति पोहनकर) से, जो अपने टीचर शेखर दा (परमब्रत चट्टोपाध्याय) के प्रति आकर्षित महसूस करती है। मेहुल का यह आकर्षण धीरे-धीरे एक गहरे और ज़िद्दी इश्क में तब्दील हो जाता है। टीजर में वह शेखर दा से कहती दिखाई देती है, “आप बहुत अच्छे हो शेखर दा।”
लेकिन जब दोस्त उसे चेतावनी देते हैं कि “टीचर के साथ डेटिंग? उम्र तो देख!”, तब उसके मन में सवाल उठता है क्या यह इश्क एकतरफा रह जाएगा? कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, मेहुल का प्यार अब मोहब्बत से आगे बढ़कर बदले की आग में बदल जाता है। टीजर के अंत में उसकी आंखों में झलकती नफरत और जुनून इस बात का संकेत देती है कि वह अपने इश्क को हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।
‘जिद्दी इश्क’ को राज चक्रवर्ती ने लिखा और निर्देशित किया है। इस सीरीज में अदिति पोहनकर के साथ परमब्रत चट्टोपाध्याय और बरखा बिष्ट भी अहम भूमिकाओं में हैं। कहानी में रोमांस, इमोशन और थ्रिल का ऐसा संगम दिखाया गया है जो दर्शकों को हर पल बांधे रखेगा।
ये भी पढ़ें- OTT रिलीज के बाद भी नहीं थमी ‘कांतारा चैप्टर 1’ की रफ्तार, 29वें दिन 600 करोड़ पार कर रचा इतिहास
हॉटस्टार पर यह सीरीज 21 नवंबर 2025 को रिलीज होने जा रही है। टीजर देखकर साफ है कि यह सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं बल्कि एकतरफा प्यार की खतरनाक परिणति की कहानी है। अदिति पोहनकर का दमदार अभिनय और कहानी का इंटेंस टोन ‘जिद्दी इश्क’ को साल की सबसे चर्चित सीरीज में से एक बना सकता है।