जाकिर खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Zakir Khan New York Performance: भारतीय स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। मशहूर कॉमेडियन ने न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हिंदी में परफॉर्मेंस देकर न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि भारत का नाम भी रोशन किया। ऐसा करने वाले वह पहले हिंदी कॉमेडियन बन गए हैं।
सोशल मीडिया पर जाकिर खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ऑडियंस उनकी परफॉर्मेंस के बाद खड़े होकर तालियां बजाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को खुद जाकिर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए खास कैप्शन लिखा। जिसमें उन्होंने कहा कि “मैडिसन स्क्वायर गार्डन में खड़े होकर मिनटों तक तालियां बजने लगीं।” उनके इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स ने भी रिएक्ट किया और जाकिर की तारीफ की।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जाकिर परफॉर्मेंस के बाद मंच पर खड़े हैं और पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा है। लोग खड़े होकर उनकी सराहना कर रहे हैं। इस दौरान जाकिर हाथ जोड़कर और सिर झुकाकर सबको धन्यवाद करते हैं। उनका यह अंदाज हर किसी का दिल जीत लेता है।
जाकिर खान के इस ऐतिहासिक परफॉर्मेंस पर एक्टर विनीत कुमार सिंह और एक्ट्रेस एहसास चन्ना ने कमेंट कर बधाई दी। वहीं यूट्यूबर भुवन बाम ने भी जाकिर को इस खास उपलब्धि के लिए शाबाशी दी। फैंस भी लगातार उनके वीडियो को शेयर कर रहे हैं और उन्हें भारत का असली स्टार बता रहे हैं।
ये भी पढ़ें- KSBKBT 2 Twist: परी की सच्चाई जानकर तुलसी को लगेगा बड़ा झटका, अंगद को देखकर दंग रह जाएगी परी
इसके अलावा जाकिर ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वह होटल से निकलकर मैडिसन स्क्वायर गार्डन की ओर जा रहे हैं। रास्ते में वह फैंस के साथ सेल्फी भी लेते नजर आए। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि “मैंने करके देख लिया, हो जाता है। एक ही दिन में न्यूयॉर्क का टाइम्स स्क्वायर जाम हो गया। सपना साकार हो गया है।” सिर्फ इतना ही नहीं, जाकिर के कमेंट बॉक्स में फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं। साथ ही उनके इस ऐतिहासिक कदम की तारीफ कर रहे हैं और कहे रहे हैं कि उन्होंने भारत के स्टैंडअप कॉमेडी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है।