मुंबई: आरजे महवश, जो एक लोकप्रिय यूट्यूबर, कंटेंट क्रिएटर, प्रोड्यूसर और अब एक्ट्रेस के तौर पर भी पहचान बना चुकी हैं, एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इसकी वजह बना है उनकी नई वेब सीरीज़ ‘प्यार पैसा प्रॉफिट’, जो 7 मई 2025 को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ हुई है। इस खास मौके पर भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने उन्हें एक दिल छू लेने वाली बधाई दी, जिससे दोनों के बीच की नजदीकियों को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई है।
दरअसल, चहल ने महवश की सीरीज़ के प्रमोशनल पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा कि “बधाई हो आरजे महवश, मुझे तुम पर गर्व है।” हालांकि, अब इस पोस्ट को देखते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स की बाढ़ आ गई। कई फैंस ने महवश के पोस्ट पर जाकर कमेंट किया और लिखा कि “चहल की स्टोरी देखकर कौन-कौन आया है?” एक यूजर कमेंत करते हुए लिका कि, “मैं भी चहल भाई की स्टोरी देखकर आया हूं।”
हालांकि, महवश ने इस साल की शुरुआत में एक इंटरव्यू में स्पष्ट किया था कि वो और चहल सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, लेकिन दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ समय बिताते देखा गया है। खासकर चहल और धनश्री वर्मा के तलाक के बाद, फैंस की नजरें लगातार महवश और चहल की दोस्ती पर टिकी हैं।
महवश न सिर्फ चहल के प्रोजेक्ट्स में दिलचस्पी दिखाती हैं, बल्कि क्रिकेट मैचों में भी उन्हें चीयर करती नजर आती हैं। एक बार जब पैपराजी ने उनसे पूछा कि वो आईपीएल में किस टीम को सपोर्ट कर रही हैं, तो उन्होंने हंसते हुए ‘पंजाब किंग्स’ का नाम लिया, जिससे और भी हलचल मच गई।
ये भी पढ़े- बॉक्स ऑफिस पर ‘रेड 2’ का गदर, सातवें दिन पहुंची इतने करोड़ क्लब में, केसरी 2 और जाट को भी दी मात
इसके अलावा अगर महवश की बात करें, तो वेब सीरीज ‘प्यार पैसा प्रॉफिट’ में वो ‘गरिमा’ नाम की महत्वाकांक्षी लड़की की भूमिका निभा रही हैं। शो में मिहिर आहूजा और नील भूपालम भी अहम किरदारों में हैं। लेकिन इस बीच दिलचस्प बात ये है कि चहल का इस खास मौके पर उन्हें सपोर्ट करना यह दिखाता है कि दोनों के बीच गहरा कनेक्शन है, चाहे वो दोस्ती हो या कुछ और, इसका जवाब वक्त ही देगा।