युजवेंद्र चहल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से भी करते हैं कमाई
युजवेंद्र चहल पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा के साथ तलाक और आरजे महवश के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। लेकिन इसी बीच आईपीएल में उनके प्रदर्शन को लेकर भी उन पर चर्चा हो रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि युजवेंद्र चहल सिर्फ बीसीसीआई और आईपीएल के जरिए ही कमाई नहीं कर रहे हैं, बल्कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से भी उनकी अच्छी खासी कमाई होती है। वह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं, उन्हें इसके लिए सैलरी मिलती है।
युजवेंद्र चहल भारत के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं, उन्होंने भारत के लिए कई मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है, जबकि आईपीएल में भी उन्होंने अपनी खास जगह बना ली है, आईपीएल 2025 में वह हैट्रिक लेने की वजह से सुर्ख़ियों में आ गए थे। भारतीय क्रिकेट की तरफ से खेलने वाले युजवेंद्र चहल को बीसीसीआई और आईपीएल से तगड़ी कमाई होती है, लेकिन बहुत कम ही लोग जानते हैं कि उन्हें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से भी सरकारी सैलरी मिलती है। वह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में जाकर ये काम कर चुकी हैं ज्योति मल्होत्रा, यूट्यूबर पर भारत की जासूसी का आरोप
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक इंस्पेक्टर ग्रेड के ऑफिसर को 44,000 से 1,42,000 तक प्रति महीने सैलरी मिलती है। इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के तौर पर युजवेंद्र को कितनी सैलरी मिलती है इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है, लेकिन वह इसी पे स्केल के अंतर्गत सैलरी पा रहे हैं। यहां से भी उन्हें हर साल लाखों रुपए की कमाई होती है। वहीं दूसरी तरफ वह आईपीएल और बीसीसीआई से मिलने वाली तागड़ी सैलरी की वजह से करोड़ों में कमाई करते हैं।
युजवेंद्र ने मुंबई में अपार्टमेंट किराए पर लिया
युजवेंद्र चहल ने हाल ही में मुंबई में रहने के लिए पूर्व मिस इंडिया नताशा सूरी का अपार्टमेंट 3 लाख रुपये प्रति महीने के किराए पर लिया है। सोशल मीडिया पर उनके नए घर को लेकर भी खूब चर्चा हुई थी, दरअसल धनश्री ने तलाक के पहले मुंबई में रहने की इच्छा जाहिर की थी लेकिन तब युजवेंद्र हरियाणा छोड़ने को तैयार नहीं थे इसीलिए अब उनका मुंबई में घर किराए पर लेना चर्चा का विषय बन गया था।