
अरमान-अभीरा की जिंदगी का विलेन बनेगा वरुण
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Update: टीवी का पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामे से भरा हुआ है। शो में अब एक नया ट्विस्ट आने वाला है जो अरमान और अभीरा की जिंदगी को हिला कर रख देगा। वरुण, जो अब तक परदे के पीछे से गेम खेल रहा था, अब पोद्दार परिवार की जिंदगी में घुसपैठ करने वाला है।
शो में अब दिखाया जाएगा कि तान्या को वरुण और सिड का असली चेहरा नजर आता है। तान्या को पता चलता है कि उन्हीं दोनों ने मिलकर अरमान और अभीरा का वीडियो एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल किया था। तान्या इस सच को जानकर अंदर से टूट जाती है और वरुण से सवाल करती है कि क्या उसे लगता है इस वीडियो से उन्हें फायदा मिल रहा है। वरुण इस बात को ठंडे दिमाग से स्वीकार करता है, जिससे तान्या और भी परेशान हो जाती है।
वीडियो लीक होने के बाद अभीरा और अरमान का रिश्ता कई मुश्किलों से गुजर रहा है, लेकिन दोनों हार मानने वाले नहीं हैं। वो घर का माहौल ठीक करने के लिए माधव के रिटायरमेंट सेलिब्रेशन का प्लान बनाते हैं। पूरा पोद्दार परिवार इस प्लान से खुश हो जाता है और एक रोड ट्रिप पर निकलता है। लेकिन उन्हें नहीं पता कि यह ट्रिप उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा खतरा लेकर आने वाली है।
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वरुण सोशल मीडिया की मदद से पोद्दार परिवार का लोकेशन पता कर लेगा। वह खुद को एक नए गेटअप में बदलकर उसी रिसॉर्ट में पहुंच जाएगा जहां परिवार ठहरा है। अपनी झूठी पहचान के साथ वह सबके बीच घुसपैठ करेगा ताकि अभीरा और अरमान को और नुकसान पहुंचा सके।
ये भी पढ़ें- मिहिर ने तोड़ी रणविजय-परी की सगाई, परिवार में मचा कोहराम, शो में आएगा लीप
माधव के रिटायरमेंट सेलिब्रेशन के दौरान सबकुछ ठीक चलता दिखाई देगा, लेकिन तभी अभीरा और अरमान को शक होगा कि वही शख्स जो उनका वीडियो वायरल करने के पीछे था, वहीं मौजूद है। दोनों उसे पकड़ने की कोशिश करेंगे, जिससे माहौल में अफरा-तफरी मच जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगे दिखाया जाएगा कि वरुण की सच्चाई धीरे-धीरे सामने आएगी। अभीरा और अरमान मिलकर उसके खिलाफ सबूत जुटाने की कोशिश करेंगे, जबकि वरुण हर बार अपनी चालों से बच निकलने की कोशिश करेगा। इस ट्रैक में कई इमोशनल और सस्पेंस भरे मोड़ देखने को मिलेंगे।






