Abhira And Myra
YRKKH Upcoming Twist: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों अभिरा और अरमान अपनी बेटी मायरा की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता में हैं। सीरियल में जहाँ एक तरफ अबीर और कियारा की शादी की धूम मची है, वहीं दूसरी तरफ परिवार पर एक बड़ा संकट आने वाला है। तान्या से मिली जानकारी के बाद अरमान और अभिरा मायरा के लिए ओवर-प्रोटेक्टिव हो गए हैं।
अपकमिंग एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि संजय और काजल, अपनी बहू तान्या के बार-बार मायरा का ज्यादा ध्यान रखने की बातों का जिक्र करते हैं, जिसे अरमान सुन लेता है। दूसरी तरफ, अभिरा को मायरा के बैग से एक ट्रैकर मिलता है, जिससे उसकी चिंता बढ़ जाती है। अभिरा मायरा को पूरी शादी में अपने साथ चिपके रहने को कहती है। अभिरा और अरमान फोन पर बात करते हुए भी मायरा की सुरक्षा की चिंता करते हैं और तान्या का जिक्र होता है।
मायरा की धूमधाम से बारात निकलती है, लेकिन अभिरा का सारा ध्यान बेटी पर ही होता है। अरमान भी घर पर मायरा की सुरक्षा को लेकर चिंतित होता है। शादी की रस्मों के दौरान, अरमान सिक्योरिटी में लगा होता है और वह तान्या से बात करने की कोशिश करता है, लेकिन तान्या बिना कुछ बताए वहां से चली जाती है। इसी बीच, उस आदमी की शादी में एंट्री हो जाती है, जो मायरा को किडनैप करने की प्लानिंग कर रहे होते हैं।
ये भी पढ़ें- KSBKBT 2: तुलसी के साथ क्या होगा अब? मिहिर को सता रहा पश्चाताप, ऋतिक और मिताली की शादी में आया तूफान
जैसे ही अबीर और कियारा मंडप में बैठे होते हैं, मायरा अभिरा से हाथ छुड़वाकर दूर चली जाती है। तभी अभिरा की नजर दो आदमियों पर पड़ती है, जो सीधे मायरा की तरफ बढ़ रहे होते हैं। दोनों को देखते ही अभिरा डर जाती है और तुरंत मायरा को अपनी ओर खींच लेती है, जिससे उसकी किडनैप होने की कोशिश नाकाम हो जाती है। यह देखकर साफ है कि पोद्दार परिवार पर आया खतरा टला नहीं है।
इस पूरे ड्रामे के बीच, कृष एक और बड़ा हंगामा खड़ा कर देता है। अपनी बहन की शादी छोड़कर सट्टेबाजों के चक्कर में फंसा कृष, पोद्दार परिवार को सड़क पर लेकर आ जाता है। वह पोद्दार फर्म को बेचकर सट्टेबाजों को पैसे दे देता है, जिसके बाद मायरा के सिर से किडनैपिंग का खतरा हट जाता है। कृष का यह कदम परिवार के लिए एक नया और विनाशकारी मोड़ लेकर आएगा।