
मनीषा की एक गलती से कियारा पर टूटा कहर
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है एक बार फिर हाई-वोल्टेज ड्रामे और इमोशनल ट्विस्ट से दर्शकों को चौंकाने वाला है। आने वाले एपिसोड्स में कहानी ऐसा मोड़ लेने वाली है, जहां एक छोटी-सी गलती कियारा की जिंदगी को खतरे में डाल देगी और पूरा परिवार मुसीबत में फंस जाएगा।
शो में अब तक आपने देखा कि अभीरा, कियारा से सीधे सवाल करती है कि उसने अभीर का दिल क्यों तोड़ा। कियारा भावुक होकर बताती है कि वह अभीर को टूटते हुए नहीं देख सकती थी, इसलिए उसने खुद को उससे दूर कर लिया। दोनों की बातचीत अरमान सुन लेता है। अरमान को यकीन हो जाता है कि कियारा आज भी अभीर से प्यार करती है, बस डर के कारण पीछे हट रही है। अरमान अभीरा से कहता है कि उन्हें दोनों को मिलाने की कोशिश करनी चाहिए। पति का साथ पाकर अभीरा को नई उम्मीद मिलती है।
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मनीषा कियारा से दोबारा घर छोड़कर न जाने की गुजारिश करती है। कियारा उससे पूछती है कि क्या वह वाकई उसकी परवाह करती है। इसी बीच अरमान कियारा को पेरेंटिंग क्लास ले जाने का सुझाव देता है, जिसके लिए मनीषा भी राजी हो जाती है। अभीरा, अभीर को खुशखबरी देती है कि कियारा उससे मिलने के लिए मान गई है। अरमान का सपोर्ट देखकर अभीर भी खुश हो जाता है।
लेकिन यहीं मनीषा से एक बड़ी गलती हो जाती है। वह ऐन वक्त पर मिलने की जगह का पता बदल देती है। दूसरी तरफ, कियारा और तान्या जिस जगह पहुंचती हैं, वह इलाका बेहद सुनसान होता है। वहां कुछ बदमाश उन पर हमला कर देते हैं और कियारा के पेट पर वार करते हैं। मौके पर पहुंचा अभीर बदमाशों से लड़कर कियारा को बचाता है।
तान्या तुरंत परिवार को अस्पताल बुलाती है और हादसे की जानकारी देती है। विद्या पूछती है कि ये सब कैसे हुआ, तो तान्या पूरी घटना बता देती है। परिवार के लोगों को लगता है कि इस सबके पीछे अभीरा का हाथ है। हालांकि अरमान मनीषा से कहता है कि वह सबको सच बताए। ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक बड़ा ट्विस्ट तब आएगा, जब इस दर्दनाक हादसे के बाद अभीर और कियारा की शादी हो जाएगी।






