
अरमान को पकड़ेगी पुलिस, मायरा के बैग में निकला ट्रैकर; अभिरा के चलते पोद्दार हाउस में खत्म हुआ बंटवारा
YRKKH Upcoming Twist: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अबीर और कियारा की शादी का माहौल बना हुआ है। अभिरा ने किसी तरह काजल और विद्या के बीच की परेशानी खत्म करके बंटवारे की बात को रोक दिया है, जिससे घर में ख़ुशी का माहौल है। लेकिन, यह फैसला कृष और संजय को बिल्कुल पसंद नहीं आया, और अब वे घर में नया ड्रामा करने की तैयारी में हैं।
सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में, कृष अपनी साज़िश को अंजाम देने के लिए अपनी पत्नी तान्या से मदद लेने की कोशिश करेगा।
बंटवारा रुकने के बाद अभिरा काफी खुश है और वह मायरा के साथ मस्ती करती है।
प्यार का एहसास: अभिरा, सुरेखा चाची दादी से अपनी फ़ीलिंग्स शेयर करते हुए बताती है कि कैसे प्यार सब कुछ बदल देता है। इस पर सुरेखा उसे अरमान के नाम से छेड़ती है। इसके बाद अभिरा सीधा अरमान के पास जाती है, जहाँ दोनों थोड़ा सा रोमांस करते हैं।
कृष का गुस्सा: दूसरी तरफ, कृष का गुस्सा अपनी माँ काजल पर निकलता है। वह अपनी माँ को बंटवारा रोकने पर सुनाता है, तो काजल उसे पहले पोद्दार परिवार का हिस्सा बनने की सलाह देती है। इस मौके पर कृष की पत्नी तान्या भी अपने पति का साथ देती है।
ये भी पढ़ें-‘मुझे तुम पर गर्व है…’ अहान पांडे के 28वें जन्मदिन पर अनीत पड्डा ने लिखा इमोशनल मैसेज
बंटवारा रुकने से परेशान कृष अब पैसों के लिए अपनी पत्नी तान्या को इमोशनल ब्लैकमेल करेगा।
मदद की मांग: कृष अपनी वाइफ तान्या से मदद मांगता है और शराब पीने का ड्रामा करके इमोशनल ड्रामा करता है।
तान्या का बड़ा फैसला: तान्या भी अपने भाई को कंपनी से पैसे निकालकर देने के लिए तैयार हो जाती है, जिसके बाद कृष शांत हो जाता है। इस साज़िश के तहत, कृष तान्या से ढाई करोड़ रुपए ले लेता है।
पारिवारिक शांति: इसके बाद पोद्दार हाउस में किचन का बंटवारा हटा दिया जाता है और सभी लोग मिलकर एक फैमिली फोटो लेते हैं।
मायरा के बैग में ट्रैकर: अभिरा गोयनका हाउस जाती है, जहाँ मायरा के बैग में ट्रैकर निकलता है, लेकिन वह अपनी माँ को कुछ बता नहीं पाती।
सीरियल में जल्द ही एक और हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा, जब अरमान मुसीबत में फंस जाएगा।
पुलिस स्टेशन ड्रामा: अरमान को चोर समझकर पुलिस पकड़कर ले जाती है, लेकिन अभिरा उसे छुड़ाकर लाती है।
रोमांटिक नौटंकी: पुलिस स्टेशन से बाहर आने के बाद अरमान गुस्सा होने का नाटक करता है और अभिरा उसे मनाती है। इसके बाद अरमान अपनी पत्नी अभिरा और बेटी मायरा के लिए शादी के कपड़े लेकर आता है।






