चुपके से घर से निकलीं दादीसा, अभीरा और मायरा
YRKKH Upcoming Twist: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ हर एपिसोड के साथ दर्शकों को नए ट्विस्ट और इमोशन से भरपूर सफर दिखा रहा है। शो की मौजूदा कहानी अभीरा पर केंद्रित है, जो अंशुमन हत्या मामले में गलतफहमी का शिकार होकर जेल जा चुकी है। हालांकि अरमान की मेहनत से अभीरा जेल से बाहर तो आ जाती है, लेकिन इस घटना का गहरा असर उसकी मानसिक स्थिति पर पड़ता है।
पोद्दार हाउस में वापसी के बाद भी अभीरा नॉर्मल नहीं हो पाती। उसका चेहरा उदास और मन परेशान रहता है। परिवार खुशियों की कोशिश करता है, लेकिन उसके दिल में डर और सदमा अब भी कायम है। इसी बीच दादीसा और मायरा तय करती हैं कि अब वे खुद आगे बढ़कर अभीरा को इस हालात से बाहर निकालेंगी।
आने वाले एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि दादीसा आधी रात को बिना किसी को बताए मायरा और अभीरा को चुपके से घर से बाहर ले जाती हैं। मायरा भी इस सीक्रेट को छिपाने की पूरी कोशिश करती है, ताकि अरमान या परिवार के अन्य लोग शक न करें। दादीसा दोनों को एक नई जगह ले जाती हैं, ताकि माहौल बदलने से अभीरा का मन भी बदल सके और वह अपनी परेशानियों से बाहर आ सके।
नई जगह पहुंचने के बाद भी अभीरा की हालत बिगड़ने लगती है। उसे पैनिक अटैक आने लगता है और वह दिन के उजाले में अचानक घबरा जाती है। हालात तब और बिगड़ जाते हैं जब अभीरा एक एक्सीडेंट का शिकार होने वाली होती है। हालांकि, दादीसा अपनी सूझबूझ और हिम्मत से समय रहते उसे बचा लेती हैं। यह घटना दादीसा और मायरा दोनों को और भी मजबूत बना देती है कि वे किसी भी कीमत पर अभीरा को इस सदमे से निकालेंगी।
ये भी पढ़ें- ख्याति की चाल के बावजूद स्टेज पर चमकी अनुपमा, देविका की बिगड़ी तबीयत
अब देखने वाली बात होगी कि जब अरमान को दादीसा और मायरा के इस कदम का सच पता चलेगा, तो वह कैसे रिएक्ट करेगा। शो के आने वाले ट्रैक में इमोशन, ड्रामा और पारिवारिक रिश्तों की गहराई देखने को मिलेगी।