अरमान की हनीमून ट्रिप बनेगी ड्रामा का कारण
YRKKH Upcoming Twist: स्टार प्लस का सुपरहिट शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ दर्शकों को लगातार चौंकाने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स दे रहा है। आने वाले एपिसोड्स में कहानी और दिलचस्प मोड़ लेने वाली है। अरमान अब अपने पति होने के कर्तव्यों और अभीरा के प्रति चिंता के बीच फंसा नजर आएगा। ट्रैक में दिखाया जाएगा कि अरमान, गीतांजलि के साथ हनीमून पर जाने के लिए राजी हो जाएगा।
गीतांजलि हनीमून ट्रिप को लेकर बेहद खुश होगी और इसे अपनी शादीशुदा जिंदगी का नया आगाज मानेगी। लेकिन असलियत यह होगी कि अरमान अपने मन में लगातार अभीरा को लेकर परेशान रहेगा। उसे लग रहा है कि अभीरा सही हालत में नहीं है और उसे मदद की जरूरत है। यही वजह होगी कि अरमान इस हनीमून ट्रिप को दरअसल एक बहाना बना देगा, ताकि वह कावेरी, मायरा और अभीरा का पता लगा सके।
आने वाले एपिसोड्स में खुलासा होगा कि कावेरी ने परिवार से छिपाकर अभीरा और मायरा को लेकर मसूरी में ठिकाना बना लिया है। कावेरी वहां एक रिजॉर्ट खरीद चुकी है और उसी के साथ अभीरा को भी वहां संभाल रही है। अरमान और गीतांजलि का हनीमून भी उसी मसूरी रिजॉर्ट में तय होगा। दोनों यहां आकर रुकेंगे लेकिन अरमान को जरा भी अंदाजा नहीं होगा कि यहीं पर अभीरा भी मौजूद है।
ड्रामा तब और दिलचस्प होगा जब अरमान और गीतांजलि रिजॉर्ट पहुंचेंगे और वहां उनका स्वागत अभीरा और कावेरी करेंगी। इस दौरान अरमान और अभीरा का आमना-सामना होगा। अरमान को यह देख कर बड़ा झटका लगेगा कि उसकी एक्स-वाइफ अब उसी रिजॉर्ट की मेजबानी कर रही है, जहां वह गीतांजलि संग हनीमून मनाने आया है।
इस ट्रैक में दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। अभीरा को जैसे ही अरमान और गीतांजलि की शादी और हनीमून की सच्चाई पता चलेगी, वह अंदर से टूट जाएगी। वहीं अरमान की हालत भी और खराब हो जाएगी, क्योंकि वह अभीरा के सामने अपने इमोशंस छिपा नहीं पाएगा। कहानी में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अरमान अपने कर्तव्यों और दिल की आवाज में किसे चुनता है गीतांजलि संग अपनी नई जिंदगी या फिर अभीरा के लिए पुराना रिश्ता।