नवरात्रि स्पेशल में करीब आएंगे अरमान-अभिरा
YRKKH Upcoming Twist: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ दर्शकों को लगातार नए-नए ट्विस्ट के साथ बांधे हुए है। शो की कहानी में इस वक्त अभिरा के इमोशन्स और उसके अतीत की जद्दोजहद पर फोकस किया जा रहा है। जेल में बिताए कठिन समय का असर अभी भी उसके मन और दिमाग पर गहराई से है। इसी वजह से अभिरा अपनी मां को याद कर खुद को अलमारी में बंद कर लेती है और फूट-फूट कर रो पड़ती है। उसकी यह हालत देखकर कावेरी और मायरा भी घबरा जाती हैं। वहीं अरमान को भी समझ नहीं आता कि अभिरा की इस हालत में क्या करना चाहिए।
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान के मना करने के बावजूद कावेरी, अभिरा और मायरा को लेकर उसके पुराने घर जाएगी। घर देखकर अभिरा बेहद इमोशनल हो जाएगी और अपने अतीत की यादों में डूब जाएगी। वहीं कहानी में बड़ा मोड़ तब आएगा जब रास्ते में कावेरी की गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाएगा। इस हादसे में मायरा की जान खतरे में पड़ जाएगी। मायरा को बचाने के लिए अभिरा अपनी जान की बाजी लगाएगी। उसे चोट लगने के बाद कावेरी अकेले ही दोनों को संभालने की कोशिश करेगी।
दूसरी तरफ अरमान भी अभिरा से मिलने के लिए निकल जाएगा। इस दौरान उसकी गीतांजलि से बहस होगी। आने वाले नवरात्रि एपिसोड में एक और बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा, जब माता की मूर्ति गिरने लगेगी। अभिरा दौड़कर मूर्ति को संभालेगी और ठीक उसी वक्त अरमान भी उसे सहारा देगा। यह सीन दोनों के बीच फिर से करीबियां पैदा करेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि तमाम मुश्किलों के बाद भी अरमान और अभिरा अलग नहीं हो पाएंगे।
ये भी पढ़ें- विक्रांत मैसी का नेशनल अवॉर्ड लुक, दादा की घड़ी में छुपा है परिवार का खास स्पर्श
अरमान गीतांजलि को छोड़कर अभिरा के साथ अपनी नई जिंदगी शुरू करने का फैसला करेगा। इससे गीतांजलि का गुस्सा और भी बढ़ेगा और वह बदला लेने की ठान लेगी। माना जा रहा है कि शो में जल्द ही जनरेशन लीप आने वाला है। लीप से पहले दर्शकों को अरमान और अभिरा की जिंदगी में बड़े-बड़े ड्रामे और परेशानियों की झड़ी देखने को मिलेगी। गीतांजलि की चालें अरमान और अभिरा को लगातार परेशान करेंगी और अंत में दोनों को अलग भी कर सकती हैं। शो के आने वाले ट्रैक में ड्रामा और इमोशन का डबल डोज दर्शकों को मिलने वाला है, जिससे इसकी टीआरपी और भी ज्यादा बढ़ने की पूरी संभावना है।