
मायरा का बढ़ता गुस्सा बनेगा अरमान-अभीरा की जिंदगी का तूफान
YRKKH Upcoming Twist: टीवी का पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों एक नए और इमोशनल मोड़ पर पहुंच गया है। शो की कहानी अब अरमान, अभीरा और उनकी बेटी मायरा के इर्द-गिर्द घूम रही है। कभी अपने माता-पिता की जान मानी जाने वाली मायरा अब धीरे-धीरे उनकी जिंदगी की विलेन बनती जा रही है। हालात इस कदर बिगड़ते जा रहे हैं कि मायरा खुद को कमरे में बंद कर लेती है, जिससे घर में तनाव और बढ़ जाएगा।
लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि मायरा का झूठ आखिरकार सामने आ गया है। विद्या उसे घरवालों से माफी मांगने के लिए कहती है, लेकिन मायरा का गुस्सा चरम पर पहुंच जाता है। वह कहती है कि अरमान और अभीरा की वजह से ही उसे परेशानी उठानी पड़ रही है। इस पर माधव बीच में बोलता है कि अरमान और अभीरा ने पहले ही बता दिया था कि वह वीडियो नकली है। कावेरी फिर ट्रॉफी अरमान और अभीरा को देती है और कहती है कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व होना चाहिए।
कावेरी, कृष और तान्या पर भी गुस्सा निकालती है और कहती है कि उन्हें स्कूल जाने से पहले सबको बताना चाहिए था। वह साफ कहती है कि परिवार के सदस्य एक-दूसरे को नीचे दिखाने की कोशिश में लगे रहते हैं। इस बीच विद्या कहती है कि मायरा को समझना चाहिए कि उसने क्या किया है और उसे अपनी गलती का एहसास होना जरूरी है।
तनाव के बीच मायरा अचानक अपना आपा खो बैठती है। वह अपनी ट्रॉफी गुस्से में फेंक देती है, जो जाकर विद्या को लग जाती है। इस हादसे के बाद घर में सन्नाटा छा जाता है। अरमान और अभीरा दोनों ही हैरान रह जाते हैं। अभीरा मायरा को संभालने के लिए दौड़ पड़ती है जबकि अरमान विद्या का ख्याल रखता है।
मायरा को समझाने की कोशिश में अभीरा कहती है कि उसने कुछ खाया नहीं है और उसे खाना चाहिए। लेकिन मायरा किसी की बात नहीं सुनती और खुद को कमरे में बंद कर लेती है। अरमान उसे प्यार से मनाने का प्लान बनाता है, जबकि अभीरा दरवाजे के बाहर बैठी उसकी सलामती के लिए दुआ करती रहती है। मायरा अंदर अकेले खाना खाती है, जिससे साफ जाहिर होता है कि अब उसके मन में माता-पिता के लिए गहरी नाराजगी बैठ चुकी है।
आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि अरमान और अभीरा अपनी बेटी को सही राह पर लाने की हर संभव कोशिश करेंगे। लेकिन मायरा का जिद्दी रवैया और गलतफहमियां उनके रिश्ते की परीक्षा लेने वाली हैं। दर्शकों के लिए अब शो का ट्रैक और भी दिलचस्प होने वाला है।






