
Yeh Dil Aashiqana Re-release (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Yeh Dil Aashiqana: वैलेंटाइन वीक 2026 में प्यार का पुराना जादू एक बार फिर बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। साल 2002 की सुपरहिट रोमांटिक एक्शन ड्रामा ‘ये दिल आशिकाना’ को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। करण नाथ और जिविधा शर्मा की यह फिल्म करीब 24 साल बाद उसी पुराने अंदाज, यादगार संगीत और एक्शन के साथ दर्शकों के सामने होगी।
ट्रू एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने आधिकारिक घोषणा की है कि यह कल्ट क्लासिक फिल्म 13 फरवरी को वैलेंटाइन डे के खास मौके पर देशभर के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज की जाएगी।
‘ये दिल आशिकाना‘ की री-रिलीज की सबसे खास बात यह है कि यह फिल्म पिछले दो दशकों में कभी भी किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म या सैटेलाइट चैनल पर उपलब्ध नहीं रही। फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स का मानना है कि ‘तुझे मेरी कसम’ जैसी फिल्मों की री-रिलीज को मिले शानदार रिस्पॉन्स के बाद यह सही समय है कि इस फिल्म को नई पीढ़ी के सामने पेश किया जाए। ट्रू एंटरटेनमेंट के प्रमुख शैलेंद्र मांडोवारा ने कहा, “कुछ फिल्में सिर्फ थिएटर के अनुभव के लिए बनी होती हैं। हमने इसे आज के दर्शकों के हिसाब से फिर से एडिट किया है और नया सेंसर सर्टिफिकेट भी लिया है।”
ये भी पढ़ें- बिग बॉस विजेता गौरव खन्ना ने अपनी कानपूर में फिल्म सिटी बनाने की जताई इच्छा
निर्देशक कुकू कोहली, जिन्होंने अजय देवगन को ‘फूल और कांटे’ से लॉन्च किया था, ने ही करण नाथ और जिविधा को इस फिल्म के जरिए ब्रेक दिया था। फिल्म का संगीत महान जोड़ी नदीम-श्रवण ने तैयार किया था, जिसके गाने आज भी हर आशिक की जुबान पर रहते हैं। निर्देशक ने खुशी जताते हुए कहा, “इस फिल्म का स्केल, इमोशंस और संगीत बड़े पर्दे के लिए ही बने हैं। मुझे खुशी है कि युवा पीढ़ी इसे उसी भव्यता के साथ देख पाएगी जैसे 2002 में देखा गया था।”
आज के दौर में जहां रोमांटिक फिल्मों का एक बड़ा और वफादार दर्शक वर्ग है, वहां ‘ये दिल आशिकाना’ की वापसी एक उत्सव की तरह है। फिल्म की कहानी में प्यार के लिए आतंकवाद और सिस्टम से लड़ने वाले नायक की दास्तां दिखाई गई है, जो 24 साल बाद भी प्रासंगिक लगती है। 13 फरवरी से दर्शक बड़े पर्दे पर करण और पूजा की उस जादुई केमिस्ट्री को दोबारा देख सकेंगे जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे।






