The Family Man 3 To Dabba Cartel 2025 Web Series (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
2025 Best Web Series: साल 2025 भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए एक अभूतपूर्व वर्ष रहा, जहाँ क्राइम, कॉमेडी, और पॉलिटिक्स का बेहतरीन संगम देखने को मिला। इस साल जहाँ कुछ सफल फ्रेंचाइजी अपने दमदार नए सीजनों के साथ लौटीं, वहीं कुछ नई और बोल्ड कहानियों ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पेश हैं साल 2025 की वो पाँच सबसे शानदार वेब सीरीज़, जिन्होंने दर्शकों का दिल जीता:
मनोज बाजपेयी की वापसी के साथ ‘द फैमिली मैन 3’ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह क्यों ओटीटी की सबसे पसंदीदा फ्रेंचाइजी है। इस सीजन में श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) के किरदार को पहले से ज्यादा जटिल और भावनात्मक दिखाया गया। हास्य, तनाव और चुनौतीपूर्ण जासूसी मिशन के बीच का संतुलन इस सीजन की सबसे बड़ी ताकत रही। रिलीज होते ही यह सीजन चार्ट टॉपर बन गया।
इस साल की सबसे चर्चित नई सीरीज में ‘डब्बा कार्टेल’ ने अपनी अनोखी कहानी से खूब सुर्खियां बटोरीं। मुंबई के प्रसिद्ध ‘डब्बा सिस्टम’ के जरिए एक गुप्त क्राइम नेटवर्क चलाने वाली पाँच गृहिणियों (शबाना आजमी, शालिनी पांडे, ज्योतिका आदि) की यह कहानी पूरी तरह से दर्शकों को बांधे रखती है। यह सीरीज अपनी बोल्डनेस और अनोखे कॉन्सेप्ट के कारण साल की सबसे प्रभावशाली नई सीरीज बनी।
ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: इन 5 ‘शानदार कोलैब’ ने भारतीय सिनेमा और टीवी को दिया नया आयाम
जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और नीना गुप्ता की यह सीरीज अपने सरल, दिल छू लेने वाले किरदारों और फुलेरा गांव के माहौल के साथ दर्शकों का दिल जीतती रही। चौथे सीजन में कहानी गहरी और मजेदार मोड़ लेती है, लेकिन इसकी सादगी और भावनात्मक जुड़ाव बरकरार रहा। यह सीरीज बिना किसी भारी-भरकम सस्पेंस के भी दर्शकों के बीच सुपरहिट साबित हुई।
यह साल की सबसे बोल्ड और एक्सपेरिमेंटल सीरीज में से एक रही। बॉबी देओल, लक्ष्य और राघव की जोड़ी ने बॉलीवुड के ग्लैमर के पीछे छिपी सत्ता, महत्वाकांक्षा और संघर्ष को शानदार तरीके से पेश किया। बॉबी देओल की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और शाहरुख खान का स्पेशल अपीयरेंस इस सीरीज को साल की सबसे लोकप्रिय नई सीरीज में शुमार कर गया।
नेशनल अवॉर्ड विनिंग इस फ्रेंचाइजी ने इस बार भी अपनी पकड़ नहीं छोड़ी। शेफाली शाह और हुमा कुरैशी की शानदार एक्टिंग के साथ, इस सीजन में नई जांचों और भावनात्मक आयामों को विस्तार दिया गया। गंभीर विषयों पर अपनी मजबूत पकड़ के कारण यह सीरीज आज भी टॉप क्राइम ड्रामा में गिनी जाती है।