Women Centric Stories 2025 (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Women Centric Stories: साल 2025 भारतीय मनोरंजन जगत के लिए एक परिवर्तनकारी वर्ष रहा, जहाँ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने अभिनेत्रियों को साहसी, बहुआयामी और भावनात्मक गहराई वाले किरदार निभाने का बड़ा मौका दिया।
इस साल कई महिला प्रधान कहानियों ने डिजिटल दुनिया में अपनी धाक जमाई और इन किरदारों को निभाने वाली अभिनेत्रियों ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को चौंका दिया।
भूमि पेडनेकर (द रॉयल्स): भूमि ने 9 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘द रॉयल्स’ के जरिए साबित किया कि वह सत्ता और चालबाजियों की दुनिया में भी कितनी प्रभावशाली हो सकती हैं। उनका अभिनय इतना दमदार था कि दर्शक हर पल उनके किरदार से जुड़े रहे।
हुमा कुरैशी (महारानी 4): हुमा कुरैशी ने ‘महारानी’ के चौथे सीजन (7 नवंबर, सोनी लिव) में राजनीति की जटिल दुनिया में अपने किरदार को आत्मविश्वास और सशक्तता के साथ पेश किया। उन्होंने साबित किया कि महिला प्रधान किरदार कहानी को आगे बढ़ाने की असली ताकत रखते हैं।
कृति खरबंदा (राणा नायडू 2): कृति ने 13 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘राणा नायडू सीजन 2’ में ओटीटी डेब्यू करते हुए नायिका प्रधान से हटकर डार्क और नेगेटिव शेड वाले किरदार में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया।
ये भी पढ़ें- ‘बिग बॉस मराठी’ सीजन 6 का प्रोमो रिलीज, रितेश देशमुख के दमदार अंदाज ने बढ़ाया उत्साह
कुब्रा सैत (द ट्रायल 2): 19 सितंबर को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई ‘द ट्रायल सीजन 2‘ में कुब्रा सैत ने कानूनी उलझनों और निजी संघर्षों के बीच अपने चुनौतीपूर्ण किरदार को अविश्वसनीय विश्वसनीयता के साथ पेश किया। उनकी जमीन से जुड़ी एक्टिंग ने दर्शकों को प्रभावित किया।
सान्या मल्होत्रा (मिसेज): 7 फरवरी को जी5 पर स्ट्रीम हुई ‘मिसेज’ में सान्या मल्होत्रा ने महिलाओं की पहचान और आत्म-खोज जैसी जटिल भावनाओं को संयम और भावनात्मक गहराई के साथ प्रस्तुत किया। उनकी कम शब्दों में बहुत कुछ कहने की कला उन्हें सशक्त अभिनेत्रियों में शामिल करती है।
नुसरत भरुचा (छोरी 2): 11 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हुई हॉरर फिल्म ‘छोरी 2’ में नुसरत ने डर और आंतरिक मजबूती को सटीक ढंग से दिखाया। उन्होंने खुद को जोखिम उठाने वाली निडर अभिनेत्रियों में शामिल किया।
शबाना आजमी (डब्बा कार्टेल): 28 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘डब्बा कार्टेल’ में शबाना आजमी का अनुभव और अधिकार कहानी की रीढ़ बना। उनकी मौजूदगी ने ड्रामा के लिए एक नया मानक स्थापित किया, जो क्लासिकल भारतीय शैली की विरासत को आधुनिक ओटीटी की ऊर्जा से जोड़ता है।a