ओटीटी पर सीक्वल्स का दबदबा
Year Ender 2025 OTT: साल 2025 ओटीटी की दुनिया के लिए बेहद खास रहा। इस साल न सिर्फ नई वेब सीरीज ने दर्शकों को बांधे रखा, बल्कि कई पॉपुलर सीरीज के सीक्वल्स ने भी जबरदस्त धमाल मचाया। खास बात यह रही कि इन सीक्वल्स में फीमेल किरदारों की ताकत, लीडरशिप और ग्रे शेड्स ने कहानियों को और ज्यादा असरदार बना दिया। थ्रिलर, पॉलिटिकल ड्रामा और एक्शन से भरपूर ये सीरीज सालभर चर्चा में रहीं।
जयदीप अहलावत स्टारर ‘पाताल लोक सीजन 2’ ने साल की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की। 17 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई इस सीरीज ने पहले सीजन से भी ज्यादा डार्क और गहरी कहानी पेश की। इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी के किरदार में जयदीप अहलावत ने एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को बांधे रखा। सीरीज में राजनीतिक भ्रष्टाचार, सिस्टम की सच्चाई और समाज पर उसके असर को बखूबी दिखाया गया।
13 जून को ‘राणा नायडू सीजन 2’ ने ओटीटी पर वापसी की। इस बार कहानी में ज्यादा एक्शन, पारिवारिक टकराव और इमोशनल ड्रामा देखने को मिला। बड़े दांव और खतरनाक फैसलों से भरी यह सीरीज दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय रही और सीजन 1 की सफलता को आगे बढ़ाने में कामयाब रही। फिल्म में राणा दग्गुबाती, वेंकटेश, अर्जुन रामपाल और सुरवीन चावला मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फीमेल लीड की बात करें तो काजोल की ‘ट्रायल सीजन 2’ ने खास छाप छोड़ी। 19 सितंबर को जियोसिनेमा पर रिलीज हुई इस लीगल ड्रामा सीरीज में काजोल ने एक मजबूत और आत्मविश्वासी वकील के रूप में फिर से दर्शकों का दिल जीता। कुब्रा सैत के अहम किरदार ने कहानी को और गहराई दी। सीजन 2 वहीं से शुरू होता है, जहां पहला सीजन खत्म हुआ था, जिसमें नोयोनिका और राजीव के रिश्ते में तनाव है और राजीव राजनीति में आ जाते हैं, जिससे नोयोनिका के जीवन और करियर पर असर पड़ता है।
21 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो आई ‘द फैमिली मैन 3’ भी साल की बड़ी हिट रही। मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के रोल में नजर आए। इस सीजन में हल्की कॉमेडी के साथ गहरा सस्पेंस और नया खतरा दिखाया गया, वहीं जयदीप अहलावत की एंट्री ने रोमांच को दोगुना कर दिया। वहीं, निम्रत कौर का किरदार मीरा भी एक बॉस लेडी के रूप में ऑपरेशन को संभालती है।
वहीं, ‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ ने फीमेल पावर को नए स्तर पर पहुंचाया। 13 नवंबर को सोनी लिव पर रिलीज हुई इस सीरीज में शेफाली शाह और हुमा कुरैशी के दमदार किरदारों ने कहानी को मजबूती दी। यह सीजन मानव तस्करी के एक बड़े नेटवर्क के इर्द-गिर्द घूमता है, जहां मासूम लड़कियों को बहला-फुसलाकर या जबरन दिल्ली और अन्य शहरों में लाया जा रहा था।
इसके अलावा, हुमा कुरैशी की ‘महारानी सीजन 4’ और ‘पंचायत सीजन 4’ ने भी 2025 को ओटीटी के लिए यादगार बना दिया। कुल मिलाकर, यह साल साबित कर गया कि सीक्वल्स अगर मजबूत कंटेंट और दमदार किरदारों के साथ आएं, तो दर्शकों का भरोसा जीतना तय है।