मोहनलाल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Mohanlal Success Movies 2025: साउथ सिनेमा के दिग्गज सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्मों का दर्शकों को सालभर बेसब्री से इंतजार रहता है। साल 2025 भी उनके फैंस के लिए बेहद खास साबित हुआ, क्योंकि इस साल अभिनेता की तीन बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। L2: एम्पुरान, थुडारम और हृदयपूर्वम तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और मेकर्स के चेहरे पर मुस्कान ला दी। इसी बीच चलिए आपको बताते हैं कि इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहनलाल की इन तीनों फिल्मों पर कुल मिलाकर करीब 238 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था। वहीं बॉक्स ऑफिस से इन फिल्मों ने मिलकर 268.89 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह कुल निवेश पर लगभग 30 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जो करीब 12.9 प्रतिशत का रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट (ROI) माना जा रहा है। इन आंकड़ों के आधार पर 2025 में मोहनलाल का बॉक्स ऑफिस सक्सेस रेशो करीब 66.6 प्रतिशत रहा।
भावनात्मक कहानी पर बनी हृदयपूर्वम को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। IMDb पर फिल्म को 6.7 रेटिंग मिली है। यह फिल्म 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और भारत में इसका नेट कलेक्शन 40.12 करोड़ रहा, जबकि ग्रॉस कलेक्शन 47.34 करोड़ रुपये तक पहुंचा। फिल्म ने करीब 10.12 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया और इसका ROI लगभग 33.73 प्रतिशत रहा। वर्ल्डवाइड फिल्म ने 76.59 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।
मोहनलाल की बहुप्रतीक्षित फिल्म L2: एम्पुरान का बजट काफी बड़ा था। 180 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म को IMDb पर 6.2 रेटिंग मिली। भारत में फिल्म का नेट कलेक्शन 106.77 करोड़ और ग्रॉस कलेक्शन 125.83 करोड़ रुपये रहा। हालांकि फिल्म बजट पूरी तरह रिकवर नहीं कर पाई, लेकिन वर्ल्डवाइड इसने 268.23 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की।
ये भी पढ़ें- TV TRP लिस्ट में लुढ़का अनुपमा सीरियल, इस शो के सिर सजा नंबर 1 का ताज
साल 2025 की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थुडारम ने मोहनलाल के स्टारडम को एक बार फिर साबित कर दिया। IMDb पर इसे शानदार 8.5 रेटिंग मिली। महज 28 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 122 करोड़ रुपये नेट और 143.96 करोड़ रुपये ग्रॉस कलेक्शन किया। फिल्म ने करीब 93.56 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया और इसका ROI चौंकाने वाला 334.14 प्रतिशत रहा। वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 237.76 करोड़ रुपये रहा। ऐसे में साल 2025 में मोहनलाल ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ साबित की और एक बार फिर दिखा दिया कि क्यों उन्हें साउथ इंडस्ट्री का असली सुपरस्टार कहा जाता है।