साल 2025 में शादी के बंधन में बंधे ये सेलेब्स
Year Ender 2025 Weddings: 2025 बॉलीवुड के लिए न सिर्फ फिल्मों और कंटेंट के नाम रहा, बल्कि इस साल कई सेलेब्स ने अपने रिश्ते को नया नाम भी दिया। एक्टर्स, सिंगर्स और डिजिटल क्रिएटर्स सबने इस साल प्यार को एक खूबसूरत मंज़िल दी और अपनी शादी की खबरों से सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी। यहां जानिए 2025 में शादी के बंधन में बंधे उन 7 सेलेब्स के बारे में, जिनकी वेडिंग सुर्खियों में छाई रही।
लंबे समय से रिलेशनशिप में रहे अभिनेता प्रतीक बब्बर और एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी ने आखिरकार 14 फरवरी 2025 को अपनी प्रेम कहानी को शादी के रूप में पूरा किया। कपल ने बेहद इंटीमेट और प्राइवेट सेरेमनी में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी रचाई। वैलेंटाइन डे पर हुई इस शादी को प्रशंसकों ने ‘परफेक्ट रोमांटिक मोमेंट’ बताया।
रणबीर कपूर के कज़िन और अभिनेता आदर जैन ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी से 12 फरवरी 2025 को गोवा में क्रिश्चियन रीति-रिवाजों के साथ शादी की। इसके बाद 21 फरवरी को कपल ने मुंबई में हिंदू रीति से सात फेरे लिए। दोनों सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। फैंस के दिलों में खास जगह रखने वाले सिंगर दर्शन रावल ने अपनी बेस्ट फ्रेंड धरल सुरेलिया संग 18 जनवरी 2025 को शादी की। यह एक इंटीमेट सेरेमनी थी जिसमें परिवार और बेहद करीबियों को ही बुलाया गया था। दर्शन ने अपनी प्रेम कहानी को ‘दोस्ती से शुरू हुई सबसे खूबसूरत जर्नी’ बताया।
यूट्यूबर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने 25 फरवरी 2025 को अपने नेपाल-बेस्ड बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल से सात फेरे लिए। कपल पिछले 13 वर्षों से एक-दूसरे को डेट कर रहा था, इसलिए इस शादी को फैंस ने ‘इंटरनेट की सबसे प्यारी लव स्टोरी’ का नाम दिया। लोकप्रिय रैपर रफ्तार ने 31 जनवरी 2025 को फैशन स्टाइलिस्ट और एक्ट्रेस मनराज जवंदा के साथ शादी की। यह शादी खास इसलिए रही क्योंकि इसमें पंजाबी और साउथ इंडियन दोनों परंपराओं का खूबसूरत मिश्रण देखने को मिला।
अपने सोलफुल सॉन्ग्स के लिए मशहूर अनुव जैन ने 14 फरवरी 2025 को अपनी लॉन्गटाइम पार्टनर हृदि नारंग से दिल्ली में शादी की। हृदि पेशे से एक मार्केटिंग प्रोफेशनल हैं। फैंस ने इस शादी को पोयटिक वेडिंग का नाम दिया। सिंगर अरमान मलिक ने नए साल की शुरुआत ही शादी से की। उन्होंने 2 जनवरी 2025 को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आशना श्रॉफ से सात फेरे लिए। उनकी वेडिंग फोटोज़ और वीडियो ने इंटरनेट पर लाखों लाइक्स बटोरे। साल 2025 बॉलीवुड के लिए पूरी तरह से लव-फिल्ड ईयर रहा।