ये रिश्ता क्या कहलाता है (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ दर्शकों के बीच हर दिन नए मोड़ और ट्विस्ट की वजह से छाया रहता है। शो की मौजूदा कहानी में इमोशन और फैमिली ड्रामा का जबरदस्त तड़का देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि जहां एक तरफ अभिरा जेल में है और दूसरी तरफ मायरा अभिरा के बारे में बार-बार पूछती है, तब दादी-सा और विद्या उसे किसी तरह से संभालने की कोशिश करते हैं। हालांकि, इधर अभिरा को भी अपनी बेटी चिंता सता रही होती है।
दरअसल, अब अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जब मायरा स्कूल जाएगी, तो बच्चे उसे चिढ़ाएंगे और बताएंगे कि उसकी मां जेल में है। यह सुनकर मायरा टूट जाएगी और घर आकर अरमान से सवाल करेगी। इससे पहले कि अरमान उसे कुछ समझा पाए, तान्या वहां पहुंच जाएगी और सबके सामने चिल्लाते हुए कहेगी कि अभिरा एक कातिल है। वह आरोप लगाएगी कि अभिरा ने उसके भाई की जान ली है। ये बातें सुनकर मायरा बुरी तरह टूट जाएगी और रोने लगेगी।
इसके बाद दादी-सा उसे समझाने की कोशिश करेंगी। लेकिन इस दौरान अरमान और कृष में बहस हो जाएगी। दोनों एक-दूसरे पर इल्जाम लगाएंगे। वहीं मायरा की हालत देखकर गीतांजलि का दिल पिघल जाएगा। वह समझ जाएगी कि अभिरा और मायरा दोनों के साथ नाइंसाफी हो रही है। इसी वजह से गीतांजलि अपने सारे गिले-शिकवे भुलाकर अभिरा की रिहाई के लिए अरमान का साथ देगी। गीतांजलि के बदले रवैये से अरमान को बड़ी राहत मिलेगी और वह और ज्यादा मजबूती से अभिरा को जेल से निकालने की कोशिश करेगा।
ये भी पढ़ें- परिधि के ससुराल पहुंचेगा रणविजय, सास को होगा बड़ा शक; तलुसी से करेगी सवाल
आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को इमोशनल पल और रोमांचक ड्रामा दोनों देखने को मिलेंगे। अरमान हर हाल में अभिरा को जेल से बाहर लाने का वादा पूरा करेगा। आखिरकार वह अभिरा को आजाद करवा लेगा और मां-बेटी की मुलाकात होगी। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या अरमान अभिरा की बेगुनाही साबित कर पाएगा? क्या गीतांजलि का यह यू-टर्न परिवार में नई हलचल पैदा करेगा? और सबसे बड़ा सवाल क्या अरमान और अभिरा फिर से एक हो जाएंगे या नहीं।