
आखिर क्यों जावेद जाफरी ने ठुकराई थी मिथुन चक्रवर्ती की डिस्को डांसर
Javed Jaffrey Rejected Disco Dancer: बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी का सफर हमेशा से प्रेरणादायक रहा है। कॉमेडी उन्हें पिता और दिग्गज अभिनेता जगदीप जाफरी से विरासत में मिली, लेकिन डांस, सिंगिंग और एक्टिंग जैसी कलाओं को जावेद ने अपनी मेहनत और लगन से निखारा। यही वजह है कि वे आज भी इंडस्ट्री के सबसे बहुमुखी और प्रतिभाशाली कलाकारों में गिने जाते हैं।
जावेद जाफरी आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनके करियर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा फिर सुर्खियों में है, क्यों उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती की सुपरहिट फिल्म ‘डिस्को डांसर’ को करने से मना कर दिया था। जावेद जाफरी उन चुनिंदा इंडियन स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने माइकल जैक्सन जैसे ग्लोबल डांस आइकॉन के साथ स्टेज शेयर किया था। बचपन से डांस की ओर उनका रुझान वेस्टर्न फॉर्म्स की तरफ ज्यादा रहा, और उन्होंने स्कूल समय से ही ब्रेक डांस, स्ट्रीट डांस और हिप-हॉप को अपनाना शुरू कर दिया था।
ह्यूमन साइकोलॉजी की पढ़ाई करने वाले जावेद अपने किरदारों में बारीकी से काम करते हैं। उन्हें अपने आसपास के लोगों से सीखना और उसे अपने किरदारों में शामिल करना बेहद पसंद है। 12वीं के बाद उन्होंने एक टी-शर्ट ब्रांड का विज्ञापन करके 500 रुपये की पहली कमाई की। इसके बाद वे वीजे, डांसर, कोरियोग्राफर, वॉइस आर्टिस्ट और एक्टर के रूप में तेजी से लोकप्रिय हुए।
साल 1985 में आई फिल्म ‘मेरी जंग’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। शुरुआत में वे खलनायक का किरदार निभाने के लिए तैयार नहीं थे, मगर सुभाष घई के समझाने पर उन्होंने यह रोल स्वीकार किया। ‘मेरी जंग’ के गाने ‘बोल बेबी बोल’ में उनके डांस ने दर्शकों को नया डांसिंग स्टाइल दिखाया। इस फिल्म के बाद बॉलीवुड में ब्रेक डांस और हिप-हॉप का चलन तेजी से बढ़ा, जिसका श्रेय काफी हद तक जावेद को ही दिया जाता है।
ये भी पढ़ें- शाहिद कपूर ने अपने करियर पर की बात, बोले- पैसों से नहीं, सम्मान से बनती है असली सफलता
फिल्म के हिट होने के बाद उन्हें कई बड़े ऑफर मिलने लगे, जिनमें मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘डिस्को डांसर’ भी शामिल थी। लेकिन जावेद ने इस फिल्म में काम करने से साफ मना कर दिया। उनका कहना था कि अगर वे यह फिल्म करते, तो उन्हें अपने डांसिंग स्टाइल और स्किल्स को दोहराना पड़ता। वे दर्शकों के सामने कुछ नया और अलग पेश करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने इस ऑफर को इंकार कर दिया। जावेद हमेशा से प्रयोगधर्मी रहे हैं और खुद को रिपीट नहीं करना चाहते थे।






