रागिनी विश्वकर्मा और हनी सिंह (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह इन दिनों सुर्खियों में है। हाल ही में लंबे ब्रेक के बाद सिंगर ने नए म्यूजिक एलबम ‘Maniac’ रिलीज किया है, जो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। इस गाने में पंजाबी गाने में हनी सिंह ने भोजपुरी का तड़का लगाया है। जिसकी वजह से तबाही मच गई है।
दरअसल, हनी सिंह के गाने में जिस फीमेल सिंगर ने भोजपुरी लाइनें गाकर सबको अपना दीवाना बना लिया है वो कोई मशहूर बॉलीवुड या भोजपुरी सिंगर नहीं बल्कि सड़क पर गाना ने वाली साधारण सी सिंगर रागिनी विश्वकर्मा हैं। जिसे हनी सिंह ने अपने एलबम में इतना बड़ा ब्रेक देकर रातों-रात स्टार बना दिया है। ऐसे चलिए जानते हैं कि रागिनी विश्वकर्मा कौन हैं और हनी सिंह जैसे मशहूर सिंगर के एलबम में उन्हें गाने का मौका कैसे मिला?
आपको बता दें, इस लेटेस्ट ‘मैनिएक’ एलबम में रैपर हनी सिंह और एक्ट्रेस ईशा गुप्ता एक साथ नजर आ रहे हैं। वहीं गाने के बीच में भोजपुरी गाने में दिदिया के देवरा…लाइन्स जिसने धूम मचाई है उसे ही रागिनी विश्वकर्मा ने गाया है। हनी सिंह के एलबम में रागिनी का गाना यूट्यूब पर जमकर ट्रेन्ड कर रहा है। सिर्फ दिन में 28,302,733 लोग इस एलबम को देख चुके हैं और 1.7 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं।
कौन हैं रागिनी विश्वकर्मा?
फेमस हुईं रागिनी विश्वकर्मा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रहती हैं। साथ ही उनके परिवार के सभी लोग मंदिर और सड़क पर हारमोनियम और ढोलक बजाकर गाना गाते हैं और इससे उनका घर का खर्चा चलता है। रागिनी शादी- मुंडन समेत अन्य आयोजनों में अवधी, भोजपुरी और भोजपुरी गजल गाती हैं। कोरोना महामारी के दौरान रागिनी का हारमोनियम पर एक गाना गाते हुए वायरल हो गया था लेकिन उन्हें कोई बड़ा मौका नहीं मिला।
हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्यू में रागिनी ने बताया कि “लोग तारीफ तो करते थे और मुझे मौका देने का वादा भी करते थे। जिसमें भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव भी थे। लेकिन जब किसी में भी मौका नहीं मिला तो मैंने अपने गाने यू्ट्यूब चैनल पर डालने शुरू कर दिया।”
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यूं मिला रागिनी को मौका
इसके बाद रागनी ने बताया कि सिंगर हनी सिंह की टीम से विनोद वर्मा जी का मेरे पास एक दिन फोन आया। उन्होंने मुझे बस इतना बताया था कि मुझे बॉलीवुड में गाना गाने का मौका मिला रहा है लेकिन मुझे तब ये नहीं पता था कि हनी सिंह सर के साथ मुझे गाना होगा। गाना फाइनल होने के बाद टीजर आने पर मुझे ये बताया गया कि वो गाना हनी सिंह के साथ है, तो मुझे बिल्कुल भी यकीन ही नहीं हुआ।