कौन हैं जैनब रावदजी
मुंबई: साउथ एक्टर नागा चैतन्य के बाद उनके छोटे भाई अखिल अक्किनेनी ने भी अपने लिए अपनी हमसफर चुन ली हैं। अखिल अक्किनेनी ने जैनब रावदजी के साथ सगाई की है। नागार्जुन अक्किनेनी ने परिवार में एक और नई बहू का स्वागत किया है। नागार्जुन ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर बेटे अखिल और होने वाली बहू जैनब रावदजी की फोटो शेयर की।
नागार्जुन ने कैप्शन में लिखा हम अपने बेटे अखिल अक्किनेनी की सगाई की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं। हमारी होने वाली बहू जैनब के साथ। जैनब का हमारी फैमिली में स्वागत करते हुए हम बहुत खुश हैं। इस जोड़े को बधाई और आशीर्वाद दें। वहीं, अखिल अक्किनेनी ने भी सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की घोषणा किया है। अखिल अक्किनेनी ने जैनब रावदजी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि मुझे मेरा हमेशा का प्यार मिल गया है, यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि जैनब और मैं खुशी-खुशी सगाई कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बप्पी लाहिरी ने शुरू किया था डिस्को गीत का चलन
जैनब रावदजी इंडस्ट्रीयलिस्ट जुल्फी रावदजी की बेटी हैं। जैनब मुंबई की एक आर्टिस्ट और आर्ट एग्जिबीटर हैं। जैनब इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक, वे एक लाइफस्टाइल ब्लॉगर हैं, जो स्किनकेयर करती हैं। जैनब रावदजी का ताल्लुक मुस्लिम परिवार से हैं। जैनब का पालन पोषण इंडिया के अलावा दुबई और लंदन में हुआ है। जैनब और अखिल कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। कपल अगले साल तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
नागार्जुन अक्किनेनी के बड़े बेटे नागा चैतन्य ने 8 अगस्त को एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से सगाई की थी। सगाई के बाद दोनों की शादी को लेकर चर्चा में हैं। नागा चैतन्य और शोभिता की शादी 4 दिसंबर को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में होने वाली है। हाल ही में कपल के शादी का कार्ड लीक हो गया था। नागा और शोभिता के वेडिंग कार्ड में लिखा है कि हमें नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की अनाउंसमेंट करते हुए खुशी हो रही है। इस खास अवसर पर आपकी शुभकामनाएं और आशीर्वाद बहुत सराहनीय हैं।