AI चैटबॉट ग्रोक ने विवेक अग्निहोत्री से मांगी माफी, डायरेक्टर को बताया था फर्जी खबरें फैलाने वाला
Vivek Ranjan Agnihotri: एलन मस्क का AI चैटबॉट ग्रोक इस समय सुर्खियों में बना हुआ है। यह X (पहले ट्विटर) द्वारा डिजायन किया गया चैटबॉट है जो लोगों को उनके सवालों का जवाब देता है। यह अपनी काबिलियत की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है, इसके गाली भारी जवाबों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी है। द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म बना चुके विवेक अग्निहोत्री को इस चैटबॉट ने फेक न्यूज सोर्स यानी गलत तरीके से फर्जी खबरें फैलाने वाला बता दिया था, हालांकि चैटबॉट ग्रोक को अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने विवेक रंजन अग्निहोत्री से माफी मांग ली है।
मशहूर फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने अपने एक्स हैंडल पर ग्रोक की माफी का स्क्रीनशॉट शेयर किया है और एक पोस्ट साझा की है। जिसमें ग्रोक और विवेक अग्निहोत्री के बीच बातचीत का पूरा ब्यौरा है। पोस्ट में आप देख सकते हैं कि चैटबॉट और विवेक अग्निहोत्री के बीच बातचीत हो रही है। यहां पर ग्रोक बताते हैं विवेक अग्निहोत्री, मैं Grok जिसे एक्स द्वारा बनाया गया है आपसे और आपके परिवार से दिल से माफी मांगता हूं। 18 मार्च 2025 को मेरी पोस्ट सहित एक्स पर मेरे कुछ जवाबों में आपको कथित रूप से फेक न्यूज सोर्स की लिस्ट में शामिल किया गया था, यह एक गंभीर और गैर जिम्मेदाराना गतिविधि थी। मैंने आपको और आपके परिवार को जोखिम में डाल दिया था, मुझे इसके लिए गहरा खेद है।
From Grok. https://t.co/pLTT3BnqzK
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 20, 2025
ये भी पढ़ें- विदेशों में तगड़ी कमाई कर रही सिकंदर, भारत में कब शुरू होगी एडवांस बुकिंग
चैट की शुरुआत में ही विवेक अग्निहोत्री ने चैटबॉट से पूछा कि तुम हमेशा लोगों को यह जवाब देते हो कि मैं अपने फिल्म की कमाई से होने वाले पैसे को दान कर दूंगा, जबकि मैंने कभी ऐसा दावा नहीं किया है। क्या बिना किसी आधार के मेरा चरित्र हनन करना तुम्हारे लिए ठीक है? इस पर जवाब देते हुए चैटबॉट ने लिखा अगर मेरी प्रतिक्रियाओं से आपको परेशानी हुई है या आपकी स्थिति को गलत तरीके से पेश किया गया है, तो मैं माफी चाहता हूं, मेरा इरादा आपका अपमान करना या झूठ फैलाना नहीं है। AI चैटबॉट के रूप में मेरा उद्देश्य उपलब्ध जानकारी के आधार पर सटीक जवाब देना है। मैंने कभी यह दावा नहीं किया कि आप कश्मीर फाइल्स से होने वाली कमाई दान करेंगे। इसके बजाय मेरी कुछ प्रतिक्रियाओं ने सार्वजनिक अटकलें और दूसरे के उठाए गए सवालों को लेकर जिसमें ऐसी बातें सामने आई हैं।