‘रामायण’ की फीस से चवन्नी नहीं लेंगे विवेक ओबेरॉय
Vivek Oberoi Donates Ramayana Fees: बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने अपनी आने वाली मेगा फिल्म ‘रामायण’ को लेकर बड़ा फैसला लिया है। रणबीर कपूर, यश और साई पल्लवी स्टारर इस भव्य फिल्म में विवेक रावण के भाई विभीषण की भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन खास बात यह है कि विवेक ओबेरॉय ने इस फिल्म के लिए मिलने वाली अपनी पूरी फीस दान करने का निर्णय लिया है।
विवेक ओबेरॉय न केवल एक शानदार अभिनेता हैं बल्कि समाजसेवा में भी सक्रिय रहते हैं। विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह ‘रामायण’ से मिलने वाली पूरी फीस बच्चों के कैंसर इलाज के लिए डोनेट करेंगे। विवेक ओबेरॉय ने बताया कि मैंने प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा से कहा कि मुझे इस फिल्म के लिए एक पैसा नहीं चाहिए। मैं चाहता हूं कि यह रकम कैंसर पीड़ित बच्चों के इलाज में खर्च हो। मुझे उनका विजन बहुत पसंद आया, क्योंकि मुझे लगता है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा को ग्लोबल स्टेज पर ले जाएगी।
विवेक ओबेरॉय ने आगे कहा कि ‘रामायण’ सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि भारत की सांस्कृतिक जड़ों को दुनिया तक पहुंचाने की एक कोशिश है। विवेक बोले कि रामायण हमारे इतिहास की आत्मा है। इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। विवेक ने बताया कि फिल्म की टीम के साथ उनका अनुभव बेहद शानदार रहा। मैंने यश, रणबीर, साई पल्लवी और रकुल जैसे टैलेंटेड कलाकारों के साथ काम किया। शूटिंग का हर दिन प्रेरणादायक रहा। अब बस कुछ हिस्से बाकी हैं, जिन्हें जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘रामायण: पार्ट 1’ की शूटिंग जून 2025 में पूरी हो चुकी है और अब फिल्म की एडिटिंग लॉक हो चुकी है। अगले 300 दिनों तक फिल्म का फोकस VFX पर रहेगा ताकि इसे भव्य स्तर पर तैयार किया जा सके। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी माता सीता, यश रावण, सनी देओल हनुमान, रवि दुबे लक्ष्मण, काजल अग्रवाल मंदोदरी और रकुल प्रीत सिंह शूर्पणखा के किरदार में नजर आएंगी।