Vivek Agnihotri On Dhurandhar (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Vivek Agnihotri On Dhurandhar: फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने हाल ही में रिलीज़ हुई रणवीर सिंह स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ की जमकर तारीफ की है। दो महीने विदेश में बिताने के बाद भारत लौटने पर, उन्होंने सबसे पहले आदित्य धर की यह स्पाई एक्शन थ्रिलर देखी और सोशल मीडिया पर एक लंबा और भावुक पोस्ट लिखकर अपनी प्रतिक्रिया दी।
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि फिल्म देखकर उनका ‘दिमाग चकरा गया और गर्व महसूस हो रहा है’। उन्होंने फिल्म को ‘टॉप क्लास’ बताया और पूरी टीम के काम की सराहना की।
विवेक अग्निहोत्री ने ‘धुरंधर‘ जैसी बड़ी और महत्वाकांक्षी फिल्म बनाने के लिए आवश्यक विज़न और आत्मविश्वास की तारीफ की।
मेकिंग पर राय: उन्होंने लिखा, “जिसे भी फिल्म मेकिंग का आइडिया है, वह समझ सकता है कि ऐसी फिल्म बनाने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है। विजन, राइटिंग, कॉन्फिडेंस, अपनी समझ पर विश्वास। इस तरह का सिनेमा यूं ही नहीं बन जाता।”
आदित्य धर का काम: उन्होंने निर्देशक आदित्य धर को संबोधित करते हुए कहा, “आप अलग लेवल पर काम कर रहे हैं। फिल्म देखी, सच में गर्व के साथ देखी। आप पर गर्व, कला पर गर्व, भारतीय सिनेमा पर गर्व। आप ग्रेट हैं।”
विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म के विभिन्न तकनीकी विभागों और अभिनेताओं के काम में तालमेल की प्रशंसा की:
टेक्निकल टीम: उन्होंने प्रोडक्शन डिजाइनर सैनी एस जौहर, म्यूजिक कंपोजर शाश्वत सचदेव और सिनेमैटोग्राफर विकी की खास तारीफ की। उन्होंने कहा, “प्रोडक्शन डिजाइन कहानी से जुड़ा हुआ है, म्यूजिक नया और गहरा है, जबकि सिनेमैटोग्राफी बेहतरीन है।”
कलाकारों का अभिनय: परफॉर्मेंस पर विवेक ने लिखा, “धुरंधर की असली जीत यह है कि सबसे पर्दे पर कम दिखने वाले किरदारों ने भी टॉप-क्लास की परफॉर्मेंस दी है।”
राइटर-डायरेक्टर की फिल्म: उन्होंने इस तालमेल को राइटर-डायरेक्टर आदित्य धर की सफलता बताया। उन्होंने कहा, “हर चेहरा सोच-समझकर कास्ट और डायरेक्ट किया गया लगता है… यह तालमेल अचानक नहीं होता, तभी पता चलता है कि यह पूरी तरह राइटर-डायरेक्टर की फिल्म है।”
ये भी पढ़ें- ‘जगन्नाथ के द्वार पर’ बी प्राक ने लिया बड़ा फैसला, मार्च से शुरू करेंगे भक्ति गीतों का वर्ल्ड टूर
विवेक अग्निहोत्री ने अंत में आदित्य धर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे काम से भारतीय सिनेमा आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा, “जब युवा पीढ़ी ऐसा काम करती है, तो भारतीय सिनेमा आगे बढ़ती है। शाबाश।”
विधा: स्पाई एक्शन थ्रिलर
निर्देशक: आदित्य धर
मुख्य कलाकार: रणवीर सिंह
अन्य स्टार कास्ट: अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, राकेश बेदी समेत कई बड़े कलाकार।