‘120 बहादुर’ देखकर भावुक हुए वीरेंद्र सहवाग
Virender Sehwag 120 Bahadur Reaction: एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़ की बहुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा ‘120 बहादुर’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 1962 के भारत-चीन युद्ध में लड़ी गई ऐतिहासिक रेजांग ला की लड़ाई पर आधारित इस फिल्म ने शुरुआत से ही दर्शकों और समीक्षकों का ध्यान खींच लिया है। रिलीज होते ही फिल्म ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचाई और देशभर के दर्शक इसकी कहानी, कलाकारों के प्रदर्शन और भावनात्मक गहराई की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग भी फिल्म से प्रभावित नजर आए। अपनी बेबाक राय और देशभक्ति से जुड़े विचारों के लिए मशहूर सहवाग ने फिल्म देखते हुए थिएटर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा कि मेजर शैतान सिंह भाटी जी और रेजांग ला के वीरों की कहानी 120 बहादुर देखकर दिल भर आया। 120 बहादुर देखकर फिर पता चला ब्रेवरी का असली मतलब क्या होता है। ऐसे अद्भुत हीरोज की वजह से ही हम आज सेफ हैं।
उन्होंने कलाकारों और पूरी टीम के काम को ‘शानदार’ बताया और फरहान अख्तर को टैग करते हुए धन्यवाद दिया। फिल्म में फरहान अख्तर ने पैराम वीर चक्र से सम्मानित मेजर शैतान सिंह भाटी की भूमिका निभाई है। मेजर शैतान सिंह और उनकी 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 सैनिकों ने रेजांग ला की चरम ठंड में चीनी सेना की भारी टुकड़ी का सामना किया था। अत्यंत विषम परिस्थितियों में भी ‘हम पीछे नहीं हटेंगे’ जैसी दृढ़ भावना के साथ लड़ने वाले इन सैनिकों की गाथा भारतीय सेना के इतिहास में अमर है। फिल्म में इसी अदम्य साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति को सिल्वर स्क्रीन पर सजीव किया गया है।
Major Shaitan Singh Bhati ji aur Rezang La ke veeron ki kahani 120 Bahadur dekh kar dil bhar aaya.
120 Bahadur dekh kar phir pata chala bravery ka asli matlab kya hota hai.
Aise adbhut heroes ki wajah se hi hum aaj safe hain.
Superb work by everyone. @FarOutAkhtar pic.twitter.com/X9gnWdnv4O — Virrender Sehwag (@virendersehwag) November 21, 2025
फिल्म का निर्देशन रजनीश ‘रेज़ी’ घई ने किया है, जबकि इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया है। दमदार सिनेमैटोग्राफी, प्रभावशाली बैकग्राउंड स्कोर और युद्ध के दृश्य फिल्म की सबसे बड़ी ताकत माने जा रहे हैं। 21 नवंबर 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म न केवल मनोरंजन करती है, बल्कि दर्शकों को देश के उन वास्तविक नायकों के बलिदान से दोबारा रूबरू कराती है, जिनकी वजह से आज देश सुरक्षित है।