विराट-धोनी नहीं, इस दिग्गज क्रिकेटर के फैन हैं कटरीना कैफ
katrina kaif favourite cricketer: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार कटरीना कैफ अपने बेहतरीन एक्टिंग करियर और ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं। 22 साल के लंबे सफर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दीं और लाखों-करोड़ों फैंस का दिल जीता। लेकिन क्या आप जानते हैं कि खुद लाखों लोगों की इंस्पिरेशन बनने वाली कटरीना किससे इंस्पायर होती हैं?
दरअसल, कटरीना कैफ का दिल एक ऐसे क्रिकेटर पर आया था, जो अपनी सादगी और जेंटलमैन इमेज के लिए जाने जाते हैं। वो क्रिकेटर न विराट कोहली हैं, न महेंद्र सिंह धोनी और न ही सचिन तेंदुलकर, बल्कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ हैं। एक इंटरव्यू के दौरान कटरीना ने खुलकर राहुल द्रविड़ की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि राहुल द्रविड़ मेरे पसंदीदा क्रिकेटर हैं। वो न सिर्फ शानदार बल्लेबाज हैं, बल्कि सच्चे जेंटलमैन भी हैं। उनकी शांति, धैर्य और खेल के प्रति समर्पण ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है।
कटरीना कैफ का मानना है कि राहुल का मैदान पर संयम और विनम्र स्वभाव उन्हें बाकियों से अलग बनाता है। कटरीना और राहुल द्रविड़ का एक दिलचस्प IPL कनेक्शन भी रहा है। दरअसल, कटरीना कैफ कभी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ब्रांड एंबेसडर थीं और अक्सर आरसीबी की जर्सी पहनकर स्टेडियम में टीम को सपोर्ट करती दिखती थीं। वहीं, राहुल द्रविड़ भी RCB के लिए खेले और टीम की कप्तानी की। बाद में द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने, जबकि कटरीना कैफ 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ब्रांड एंबेसडर बन गईं।
ये भी पढ़ें- किशोर कुमार की याद में शान का कॉन्सर्ट, मुंबई में इस दिन होगा म्यूजिकल ग्रैंड शो
साल 2003 में फिल्म बूम से डेब्यू करने वाली कटरीना ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। उन्हें पिछली बार फिल्म मैरी क्रिसमस में विजय सेतुपति के साथ देखा गया था। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन कटरीना का फैनबेस और उनका चार्म हमेशा की तरह मजबूत बना हुआ है। कटरीना कैफ भले ही फिलहाल किसी नई फिल्म पर काम न कर रही हों, लेकिन वह अब भी बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश और पॉपुलर एक्ट्रेसेज में गिनी जाती हैं।