किशोर कुमार की याद में शान का कॉन्सर्ट
Shaan Concert in Memory of Kishore Kumar: बॉलीवुड के मशहूर गायक शान अपनी मधुर आवाज और चार्मिंग स्टेज प्रेज़ेंस के लिए जाने जाते हैं। अब वह एक ऐसा खास कॉन्सर्ट लेकर आ रहे हैं, जो महान गायक किशोर कुमार को समर्पित होगा। यह कार्यक्रम 19 सितंबर को मुंबई के एनएमएसीसी में होने जा रहा है और इसका नाम फॉरएवर किशोर शान से रखा गया है।
किशोर कुमार का नाम संगीत प्रेमियों के दिलों में अमर है। उनकी आवाज, उनकी मस्ती और उनकी बहुमुखी प्रतिभा ने उन्हें भारतीय सिनेमा का एक आइकॉन बना दिया। शान खुद किशोर दा के बड़े प्रशंसक हैं और इस शो को लेकर बेहद उत्साहित भी। शान ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस कॉन्सर्ट में 70 से ज्यादा गाने होंगे। उन्होंने कहा कि कुछ गानों में सिर्फ कोरस होगा, तो कुछ गानों को मिक्स कर पेश किया जाएगा।
शान ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि इस कॉन्सर्ट में आने वाले लोग किशोर दा के जबरदस्त फैन होंगे। इसलिए हमने इसमें मजेदार प्रतियोगिताओं का भी प्लान किया है। मैं किशोर कुमार की कोई धुन गुनगुनाऊंगा और दर्शकों को गाना पहचानना होगा। यह निश्चित ही उनके लिए एक भावनात्मक सफर साबित होगा। कॉन्सर्ट का आखिरी हिस्सा पूरी तरह मस्ती और धमाल से भरपूर होगा।
शान ने बताया कि कार्यक्रम के आखिरी 30 मिनट में ‘मेरे महबूब’, ‘झुमरू’ जैसे गानों के साथ किशोर दा की मशहूर योडलिंग स्टाइल भी पेश की जाएगी। उनका कहना है कि इस हिस्से में लोग सीट से उठकर झूमने को मजबूर हो जाएंगे। इस खास कार्यक्रम को नामरता गुप्ता खान और रब्बानी मुस्तफा खान पेश कर रहे हैं, जो शान के गुरु उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के परिवार से हैं।
ये भी पढ़ें- ग्रीन ड्रेस में ग्लैमरस तो सफेद सूट में रॉयल, रिया चक्रवर्ती का हर लुक जीता फैंस का दिल
गौरतलब है कि किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को मध्य प्रदेश के खंडवा में हुआ था और उनका निधन 13 अक्टूबर 1987 को हुआ। उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई सदाबहार नगमें दिए ‘पल पल दिल के पास’, ‘ये शाम मस्तानी’, ‘चिंगारी कोई भड़के’, ‘तेरे जैसा यार कहां’, ‘मेरे सपनों की रानी’ जैसे गाने आज भी लोगों की जुबां पर हैं। शान का यह कॉन्सर्ट न सिर्फ संगीत प्रेमियों के लिए एक नॉस्टैल्जिक सफर होगा, बल्कि किशोर दा को एक शानदार श्रद्धांजलि भी।