Vineet Kumar Talks About Match Fixing Says It Was A Dream To Wear The Army Uniform
विनीत कुमार ने ‘मैच फिक्सिंग’ के बारे में की बात, बोले- हमेशा से सेना की वर्दी पहनने का सपना था
विनीत कुमार ने कहा कि दर्शक मुझे 'मैच फिक्सिंग' में एक सेना के खुफिया अधिकारी के रूप में देखेंगे। मेरा हमेशा से सेना के लिए कुछ करने का सपना था, असल जिंदगी में नहीं, लेकिन रील लाइफ में मुझे वर्दी पहनने का अवसर मिला।
मुंबई: एक्टर विनीत कुमार इससे अधिक आभारी नहीं हो सकते क्योंकि उन्हें अपनी आगामी परियोजना ‘मैच फिक्सिंग’ के माध्यम से “रील लाइफ” में सेना की वर्दी पहनने का अवसर मिला। विनीत ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि दर्शक मुझे ‘मैच फिक्सिंग’ में एक सेना के खुफिया अधिकारी के रूप में देखेंगे। मेरा हमेशा से सेना के लिए कुछ करने का सपना था…असल जिंदगी में नहीं, लेकिन कम से कम रील लाइफ में मुझे वर्दी पहनने का अवसर मिला। मैं बेहद आभारी हूं।
विनीत कुमार ने अपने किरदार के बारे में भी विस्तार से बताया। विनीत ने कहा कि मेरे किरदार से कई परतें जुड़ी हुई हैं। यह एक जटिल किरदार है। इस प्रोजेक्ट पर काम करते हुए, मुझे एहसास हुआ कि वे लोग कितने बहादुर होते हैं जो देश के लिए मैदान में उतरते हैं और अपनी जान जोखिम में डालते हैं। उनके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है।
इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह ने अपने बेहतरीन अभिनय के लिए पहचान बनाई है, उनके साथ अनुजा साठे और मनोज जोशी भी हैं, और इसकी पटकथा अनुज एस. मेहता ने लिखी है। आर्टरेना क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड के तहत पल्लवी गुर्जर द्वारा निर्मित यह फिल्म कंवर खटाना की विवादास्पद पुस्तक, द गेम बिहाइंड सैफरन टेरर से प्रेरित है। केदार गायकवाड़ ने इसका निर्देशन किया है।
फिल्म के निर्माण के बारे में गायकवाड़ ने कहा कि यह कोई प्रोपेगैंडा फिल्म नहीं है। फिल्म की पटकथा इतनी दमदार है कि यह अपने आप में दमदार है। जानकारी के लिए बता दे कि फिल्म Match Fixing को साल 2024 में रिलीज़ किया जाना था। मगर कुछ रूकावट के कारण फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दी गई थी। अब मनोज जोशी के एक ट्वीट से ये साफ हो गया है कि फिल्म को 10 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा।